लॉकडाउन में बिक रही देसी शराब, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लगाया मिली भगत का आरोप

Smart News Team, Last updated: Fri, 7th May 2021, 2:12 PM IST
  • लॉकडाउन के बावजूद वाराणसी में देसी और अंग्रेजी शराब को अड्डा बनाकर बनाकर बेचा जा रहा है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों को आरोप है कि इसमें पुलिस शराब बिक्रेताओं की मदद कर रहे है.
लॉकडाउन में बिक रही देसी शराब, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लगाया मिली भगत का आरोप

वाराणसी. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यूपी सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया है. साथ ही कुछ शर्तो के साथ ही दवा, डेरी, किराना, सब्जी और अन्य दुकानों को लगाने का निर्देश दिया है. वही इस बीच सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने के लिए कोई भी निर्देश नही जारी किए है. जिसके बाद से शराब बेचने वाले चोरी छुपे बिक्री कर रही है. ऐसा वाराणसी के सारनाथ समेत कई इलाकों में चोरी छुपे शराब की बिक्री की जा रही है. इन सभी मे वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस के मिली भगत होने का आरोप लगे है. 

जानकारी के अनुसार सारनाथ के व्यासपुर स्थित ठेका से देसी शराब ब्लैक में बेची जा रही है. इसके साथ ही गोल बाजार में भी अंग्रेजी शराब को भी जगह जगह अड्डा बनाकर बेच जा रहा है. जब इसकी सूचना पुलिस को हुई तो उन्होंने व्यासपुर स्थित देसी शराब की दुकान पर जाकर जांच की तो वहां पर ताला लगा हुआ मिला. वही स्थानीय लोगों ने बताया कि जब पुलिस वहां से चली गई तो एक बोलोरो में दो पेटी शराब भरकर लाई और फिर से शराब बेचना शुरू कर दिया गया.

वाराणसी. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यूपी सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया है. साथ ही कुछ शर्तो के साथ ही दवा, डेरी, किराना, सब्जी और अन्य दुकानों को लगाने का निर्देश दिया है. वही इस बीच सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने के लिए कोई भी निर्देश नही जारी किए है. जिसके बाद से शराब बेचने वाले चोरी छुपे बिक्री कर रही है. ऐसा वाराणसी के सारनाथ समेत कई इलाकों में चोरी छुपे शराब की बिक्री की जा रही है. इन सभी मे वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस के मिली भगत होने का आरोप लगे है. 

जानकारी के अनुसार सारनाथ के व्यासपुर स्थित ठेका से देसी शराब ब्लैक में बेची जा रही है. इसके साथ ही गोल बाजार में भी अंग्रेजी शराब को भी जगह जगह अड्डा बनाकर बेच जा रहा है. जब इसकी सूचना पुलिस को हुई तो उन्होंने व्यासपुर स्थित देसी शराब की दुकान पर जाकर जांच की तो वहां पर ताला लगा हुआ मिला. वही स्थानीय लोगों ने बताया कि जब पुलिस वहां से चली गई तो एक बोलोरो में दो पेटी शराब भरकर लाई और फिर से शराब बेचना शुरू कर दिया गया. |#+|

स्टूडेंट्स को तनाव से निकालने के लिए हेल्पलाइन शुरू, जानें किस नंबर पर करें कॉल

इस बारे में सारनाथ थाने के प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि ऐसा मामला सामने आते ही उसपर कार्रवाई की जाएगी. वही दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना पुलिस के मिली भगत के ये शराब बेचने वाले इसकी बिक्री नहीं कर सकते है. साथ ही उन्होंने बताया कि शराब बेचने वाले मंदिर, गलियों, गांव के पोखर और तालाब के किनारे अड्डा बनाकर शराब की बिक्री कर रहे है.

BHU अस्पताल के MS का इस्तीफा, कोरोना मरीजों के साथ लापरवाही का आरोप

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें