स्थानीय लोगों को भी लेना होगा फास्टैग, नहीं बनेगा टोल पास
- दिसंबर के अंतिम सप्ताह में बन्द कर दी गई है पास व्यवस्था. वाहन स्वामियों को देना होगा दस रुपए अतिरिक्त शुल्क. फार्म भरते समय देना होगा स्थानीय पिन कोड

वाराणसी: डाफी टोल प्लाजा के समीप रहने वाले लोगों को पास जारी नहीं किया जाएगा. उन्हें फास्टैग लेना अनिवार्य है. टोल से अनलिमिटेड आने जाने वाले लोगों को इस पर ₹10000 अतिरिक्त शुल्क देना होगा. पहले आसपास जो ₹265 खर्च करने पड़ते थे. अब उन्हें ₹275 करोड़ रुपए देने पड़ेंगे यह राशि फास्टैग से हर महीने अपने आप कट जाएगी. दिसंबर के अंतिम सप्ताह से बचने बंद कर दी गई है. जिनके पास दिसंबर में जारी किए गए होंगे, में अमान्य हो जाएंगे.
कट जायेंगे हर महीने 275 रुपए
फास्ट टैग वाले पास हर महीने अपने आप 275 कट जाएंगे. आप चाहे उसे टोल से आना-जाना करें या ना करें यह व्यवस्था पास भा थी. दूसरे टोल पर आपको वहां का निर्धारित फीस देना होगा.
वाराणसी: शराब के नशे में दो युवकों ने कोर्ट में किया हंगामा, गिरफ्तार
10 किलोमीटर रेंज में रहने वालों का बनता था पास
टोल प्लाजा से 10 किलोमीटर की रेंज में रहने वाले लोगों को हर महीने हजारों पास जारी किया जाता था कार और ट्रक मालिक दोनों को यह सुविधा दी गई थी.
फॉर्म भरते समय देना होगा लोकल पिन कोड
सथानीयों को फास्टैग फॉर्म भरते समय लोकल पिन कोड देना होगा ताकि वाहन जैसे लोकल टोल पर पहुंचे तो पता चल जाए कि यह लोकल वाहन है. स्कैनर स्कैन नहीं करने पर चालक को अपना आधार कार्ड दिखाना होगा.
ब्रिटेन से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव, नए स्ट्रैन की जांच अभी बाकी, BHU में भर्ती
प्रोजेक्ट मैनेजर, एनएचएआई नागेश सिंह ने बताया की पास व्यवस्था बंद कर दी गई. स्थानीय लोगों को भी फास्टैग लगवाने होंगे. हर साल पास टोल बढ़ाया जाता है. अब पहले के मुकाबले वाहन स्वामियों को दस रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा.
अन्य खबरें
वाराणसी मंत्री जी की बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने का वीडियो वायरल होने पर बवाल
वाराणसी: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के दोनों प्रवेश द्वार का हो रहा विस्तार
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने में स्थिरता चांदी हुई कम, आज सब्जी मंडी थोक रेट
वाराणसी: शराब के नशे में दो युवकों ने कोर्ट में किया हंगामा, गिरफ्तार