वाराणसी से लखनऊ के बीच शुरू हुई सबसे कम समय में पहुंचने वाली सुपरफास्ट ट्रेन, जानिए डिटेल

Indrajeet kumar, Last updated: Thu, 18th Nov 2021, 10:10 AM IST
  • Indian railway ने सबसे कम समय में वाराणसी से लखनऊ के बीच दूरी तय करने वाली पहली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बुधवार से शुरू कर दिया है. इस ट्रेन के ट्रेन शुरू होने के बाद अब यात्री कम समय में यात्रा पूरा कर सकेंगे. जनरल कोच का किराया 135 जबकि चेयरकार का 480 रुपये है.
वाराणसी से लखनऊ के बीच शुरू हुई सबसे कम समय में पहुंचने वाली सुपरफास्ट ट्रेन

वाराणसी. इंडियन रेलवे ने वाराणसी से लखनऊ के बीच पहली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बुधवार से शुरू कर दिया है. इस ट्रेन का नंबर 20401 है. इस ट्रेन के शुरू हो जाने के बाद वाराणसी से लखनऊ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. सुपरफास्ट ट्रेन शुरू होने के बाद अब यात्री कम समय में यात्रा पूरा कर पाएंगे. इस ट्रेन में 14 जनरल कोच और 1 चेयरकार कोच होंगे. यात्रियों को जनरल कोच का किराया 135 रुपये जबकि चेयरकार का 480 रुपये देना होगा.

रेलवे प्रशासन के अनुसार ट्रेन नंबर 20401 वाराणसी-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन वाराणसी जंक्शन से बुधवार सुबह 06 बजे से शुरू कर दिया गया है. ये सुपरफास्ट ट्रेन सुबह 07 बजे जौनपुर सिटी, 07:58 बजे सुल्तानपुर, 08:40 बजे निहालगढ़ होते हुए कुल 283 किलोमीटर की दूरी तय करके सुबह 10:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

रेल यात्रियों के लिए बड़ी सौगात, इंदौर से वाराणसी के बीच इन ट्रेनों को मंजूरी

इसी तरह से लखनऊ से वापस आने वाली ट्रेन नंबर 20402 लखनऊ-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन लखनऊ से शाम 06 बजे से रोजाना किया जाएगा. ये सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाम 07:18 बजे निहालगढ़, 07:58 बजे सुल्तानपुर, 08:57 बजे जौनपुर सिटी होते हुए 10:10 बजे वाराणसी जंक्शन पर पहुंचेगी. इस सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रोजाना अप-डाउन दोनों तरफ से किया जाएगा. ये ट्रेन फिलहाल चलने वाली सभी ट्रेनों से कम समय 04 घंटे 10 मिनट में यात्रियों को वाराणसी से लखनऊ के बीच पहुंचाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें