डाक विभाग की पहल: महाशिवरात्रि में घर बैठे स्पीड पोस्ट से मंगाये काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद
- काशी विश्वनाथ के दर्शन और प्रसाद को पाकर भक्तजन खुद को धन्य समझते हैं. महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर भक्तों के बीच प्रसाद पाने की होड़ मची हुई है. महाशिवरात्रि पर घर बैठे बाबा विश्वनाथ का प्रसाद स्पीड पोस्ट के जरिए आप घर पर मंगा सकते हैं. दरअसल, डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच एक एग्रीमेंट हुआ है. जिसके तहत बाबा का प्रसाद देश भर में कहीं भी मात्र 251 रुपए में घर बैठे मिल जाएगा.

वाराणसी. काशी विश्वनाथ के दर्शन और प्रसाद को पाकर भक्त खुद को धन्य समझते हैं. महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर भक्तों के बीच प्रसाद पाने की अभी से होड़ मची हुई है.महाशिवरात्रि पर घर बैठे बाबा विश्वनाथ का प्रसाद स्पीड पोस्ट के जरिए आप घर पर मंगा सकते हैं. दरअसल, डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच एक एग्रीमेंट हुआ है. जिसके तहत बाबा का प्रसाद देश भर में कहीं भी मंगाया जा सकता है. इसके लिए पहल वाराणसी डाक विभाग ने की है.
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद मात्र 251रुपए में घर बैठे मिल जाएगा. इसके लिए डाक विभाग और काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच एक एग्रीमेंट के हुआ है. जिसके तहत भक्तों को अपने पास के डाकघर से मात्र 251 रुपए का ई-मनी ऑर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होगा. ई-मनी ऑर्डर मिलते ही डाक विभाग के द्वारा जल्द से जल्द स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाएगा.
UP Police Bharti: यूपी पुलिस में 26 हजार से अधिक कांस्टेबल भर्ती जल्द, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन
मात्र 201 रुपए में मिलेगा प्रसाद
काशी विश्वनाथ का प्रसाद ई-मनी ऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा जल्द से जल्द स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाएगा. बता दें कि डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होगा. इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी. इसके अलावा वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से मात्र 201 में भी प्राप्त किया जा सकता है. प्रसाद के रूप में पैकेजिंग के वक्त प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट इत्यादि शामिल होंगे. वहीं देश के विभिन्न भागों में करीब 1500 लोगों को यह प्रसाद भेजा जा चुका है.
ई-मनी ऑर्डर में पता और मोबाइल नंबर
प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी पूर्वी मंडल राजन ने कहा कि भक्तों को मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के जरिए मिलेगा. इसके लिए भक्तों को ई-मनी ऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना आवश्यक है.
अन्य खबरें
Russia Ukraine Conflict: युद्ध के बीच टिंडर पर यूक्रेनी लड़कियों पर लाइन मार रहे रूसी सैनिक
UP Polls 2022: बीजेपी के सहयोगी मुकेश सहनी बोले- यूपी में योगी को हराना उनका लक्ष्य
Shanidev Puja: शनिवार के दिन करें ये उपाय, शनिदेव प्रसन्न होकर देंगे आशीर्वाद