वाराणसी: गंगा पुल से कूद कर युवक ने दी जान, त्योहार पर घर में मचा कोहराम
- युवक किशन कौशल घर से घुमने के बहाने से निकला था. किशन ने देर रात 12 बजे गंगा नहर में छलाॅंग लगा दी. मौत के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया हैं.
_1605281976582_1605281981737.jpg)
वाराणसी के रामनगर में गुरुवार देर रात 12 बजे गंगा घाट के पुल से युवक ने छलाँग लगा दी. युवक का नाम किशन कौशल बताया जा रहा हैं. जानकारी के अनुसार युवक रात को अपने दोस्त के साथ घुमने गया था. जब दोनों दोस्त रामनगर के सामने घाट पुल पहुंचे तो उसनें अपना मोबाइल व पर्स अपने दोस्त प्रिंस को देकर पुल टहलने चला गया. प्रिंस ने बताया कि जब वह रामनगर घाट पुल पहुंचा, तो उसने गंगा में छलाँग लगा दी. बाद में किशन के दोस्त प्रिंस गुप्ता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.
किशन कौशल मूल रूप से नवापुरा लोहटिया का रहने वाला था. पिछले एक वर्षों से वह अपने पिता मदनलाल कौशल के साथ पड़ाव क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था. किशन की राजघाट पुल पर चश्मे की दुकान है. किशन दो भाइयों में छोटा था पिछले कुछ दिनों से उसके विवाह की बात चल रही थी. पुलिस ने इस मामलें में किशन के परिजनों और उसके दोस्त से पूछताछ की हैं. गुरुवार शाम वह अपने दोस्तों के साथ घूमने की बात कहकर घर से निकला था. अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं लग सका हैं.
वाराणसी: गंगा तट की साफ-सफाई, 101 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों की मदत से किशन को खोजने की कोशिश की. सुबह 10 बजे पुलिस ने किशन का शव बरामद कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लगा रहा हैं. लेकिन पुलिस इस मामलें की अन्य ऐगलों से भी जांच करने की बात कर रही हैं.
वाराणसी: संपत्ति विवाद में भेलूपुर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया
यूपी के 50 लाख युवाओं को योगी सरकार का दीवाली गिफ्ट, शुरू होगा मिशन रोजगार
अन्य खबरें
वाराणसी: गंगा तट की साफ-सफाई, 101 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
जमीन बंटवारे को लेकर बेटे ने मां को पीटा, जमकर ईंट-पत्थर चला
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने में बढ़ोत्तरी चांदी गिरी, क्या है आज का मंडी भाव
BHU अधिकारी से 5 लाख की धोखाधड़ी, वापिस मांगा तो मिली जान से मारने की धमकी