वाराणसी में गला काटकर युवक की हत्या, मौके पर पुलिस के साथ एसपी सिटी, सीओ पहुंचे

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Mar 2021, 11:34 AM IST
  • वाराणसी के पुरानापुल के पास खालिसपुर के धनंजय राय नामक 36 वर्षीय युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई, मौके पर एसपी सिटी और सीओ कैंट पुलिस के साथ जांच के लिए पहुंचे
वाराणसी में गला काटकर युवक की हत्या, मौके पर पुलिस के साथ एसपी सिटी, सीओ पहुंचे

वाराणसी: मंगलवार की सुबह  6 बजे पुरानापुल पुलिस चौकी के पीछे पुलकोहना में एक खाली प्लाट के दीवार से सटे 36 वर्षीय धनंजय राय नामक यूवक की सर कटी लाश मिली . मृतक धनंजय राय खालिसपुर का रहने वाला था. घटना के बाद मिली सूचना एसपी सिटीऔर सीओ कैंट मौके पर मय फोर्स पहुंचकर मामले छानबीन कर हैं. 

पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है. मामले के खुलासे के लिए आसपास के सीसीटीवी से फुटेज जुटाते जा रहे हैं. बताया जा रहा है की मृतक धनंजय राय तीन साल पहले सहज जन सेवा केंद्र खोला था. लेकिन हाल के दिनों में वह लोगों को अलग-अलग बैंक से  लोन दिलाने का काम करता था. 

वाराणसी: पुलिस चौकी के पास से ही बाइक सवारों ने महिला की उड़ाई चेन, पुलिस जांच में जुटी

स्थानीय ने देखी लाश 

देखा. दोनों सुबह साढ़े पांच बजे नमाज अदा कर वापस आते समय शव देखा. दोनों ने शव देखने की सूचना पिता निसार को दी. गला रेतकर युवक की हत्या की सूचना पुरानापुल पुलिस चौकी को दी. मौके पर पहुंचे सीओ कैंट अभिमन्यु मांगलिक व एसएचओ सारनाथ भूपेश कुमार राय जांच में जुट गए. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से नमूना इकट्ठा किया.

मृतक धनंजय की फाइल फोटो

डॉग स्क्वायड की टीम रही विफल

खालिसपुर निवासी धनंजय राय (36) की हत्या पुरानापुल चौकी के लगभग डेढ़ सौ मीटर पीछे लबे रोड पर कर दिया. इस प्रकरण में जांच करने आया डॉग स्क्वायड केवल खाली प्लाट में ही घूमता रहा. इसके बाद वह सड़क पर आकर आगे नहीं बढ़ा. 

महिला दिवस 2021: अस्सी घाट पर एक हजार महिलाओं ने किया शिव तांडव श्रोत

मोटरसाइकिल का नहीं चला पता

जिस मोटरसाइकिल से धनंजय आठ मार्च को सुबह 10 बजे घर से निकला था, उसके बारे में पुलिस कोई जानकारी नहीं जुटा पाई. छोटे भाई मनोहर ने बताया कि धनंजय अपने मोटरसाइकिल (UP65 BY 7172) से घर से निकले थे.

साढ़े सात बजे तक घर पहुंचने को कहा था

मृतक धनजय की बात सोमवार की शाम सात बजे पत्नी सोनी से हुई थी. धनंजय ने आधे घंटे में घर आने की बात कह कर फोन काट दिया. बड़े भाई संजय ने बताया कि देर रात तक घर न आने पर धनंजय के मोबाइल पर दो बार फोन किया गया. लेकिन केवल डीजे का ही आवाज सुनाई दिया. बताया कि वापस धनंजय ने भी दो बार काल किया. इसके बाद फोन नॉटरिचेबल हो गया. इसके बाद सुबह आठ बजे पुलिस ने पुलकोहना में शव मिलने की सूचना दी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें