वाराणसी के 693 गांवों में बनेंगे स्मृति वन, लोग पौधे लगाकर अपनों को करेंगे याद
- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गांवों में स्मृति वन बनाने के लिए एक योजना लाई है. इसके तहत वन विभाग वाराणसी के 693 गांवों में सरकारी जमीन पर स्मृत वन बनाएगी.

वाराणसी: काशी नगरी में अब लोग अपनों को यादों में सहेजने के लिए उनके नाम पर पौधे लगा सकेंगे. दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गांवों में स्मृति वन बनाने के लिए एक योजना लाई है. इसके तहत वन विभाग वाराणसी के 693 गांवों में सरकारी जमीन पर स्मृत वन बनाएगी. इस वन में लोग अपनों की याद में पौधा लगाएंगे.
यूपी सरकार आम जनता का ख्याल रखते हुए उन्हें अपनों की याद में स्मृति वन लगाने के लिए जमीन देगी. गांव की इस सरकारी जमीन पर स्मृति वन बनाया जाएगा. इस वन में ग्रामीण अपनों की याद में पौधा लगा सकेंगे. इन पौधों के जरिए वे अपने प्रियजनों को याद कर पाएंगे. प्रियजनों के नाम पर लगाए गए इन पौधों से पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी.
वाराणसी में प्रेमी के गायब होने का मामला, प्रेमिका ने जताई अनहोनी की आशंका
वन विभाग के मुताबिक कोविड महामारी में बहुत से लोगों ने ऑक्सीजन की कमी के चलते जान गंवाई थी. इसलिए इन वनों में लोग अपने खोए हुए परिजनों की याद में पौधे लगा सकते हैं.
ऑनलाइन ठगी के शिकार 32 लोगों को वाराणसी पुलिस ने लौटाए रुपए, लोगों में खुशी
पौधे लगाने से दो फायदे होंगे. एक तो पौधों से पर्यावरण में शुद्ध ऑक्सीजन बनी रहेगी और लोग स्वस्थ रहेंगे. वहीं दूसरा लोग अपने प्रियजनों को याद रख सकेंगे. इसके लिए सरकार गांव में जमीन उपलब्ध कराएगी और मुफ्त में पौधे भी देगी. इन स्मृति वनों में फलदार और ऑक्सीजन देने वाले पौधों को लगाने पर बल दिया जाएगा.
अन्य खबरें
वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने बैठक में न आने पर अधिकारियों का वेतन रोका
वाराणसी : इस बार क्रिसमस डे पर काशी का बना गाउन पहने गे रोम के पादरी