नाबालिग लड़की को लेकर कोचिंग सेंटर संचालक फरार, परिवार वालों का अपहरण का आरोप

Smart News Team, Last updated: Fri, 8th Jan 2021, 11:21 PM IST
  • कोचिंग सेंटर का संचालन करने वाले द्वारा नाबालिग लड़की को लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. लड़की कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी. इस पर परिजनों ने कोचिंग संचालक पर अपहरण का आरोप लगाया है. पुलिस ने कोचिंग सेंटर संचालक के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगा दिया है.
परिजनों का आरोप कोचिंग सेंटर का संचालन नाबालिग लड़की को लेकर फरार.(प्रतीकात्मक फोटो)

वाराणसी. वाराणसी में कोचिंग सेंटर का संचालन करने वाले द्वारा नाबालिग लड़की को लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. लड़की कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी. इस पर परिजनों ने कोचिंग संचालक पर अपहरण का आरोप लगाया है. पुलिस मामले में जांक के लिए जुट चुकी है   और कोचिंग सेंटर संचालक के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगा दिया है. 

जैसे की बताया जा रहा है कि आरोपी संचालक के कोचिंग सेंटर में कई छात्र औरछात्रायें पढ़ती थी. यहां वही नाबालिक लड़की भी पढ़ने के लिए जाती थी जिसकी उम्र 15 साल बताई जा रही है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि बुधवार को पढने के लिए गई नाबालिग को कोचिंग संचालक बहला फुसलाकर कर लेकर फरार हो गया. लड़की के शाम तक घर पर न पहुंचे पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी. जब परिजन कोचिंग संचालक के यहां गए तो वह भी वहां से नहीं था.

यूपी में करोड़ों रुपए निवेश करेंगे प्रवासी भारतीय, 3500 युवाओं को मिलेगा रोजगार

इस पर परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है. कोचिंग सेंटर संचालक के मोबाइल सर्विलांस में लगाया गया है और तलाश लगातार जारी है. मामले पर परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलकात की और तत्काल करवाई करने की मांग की है. जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष चौबेपुर को कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है.

हार्ट के मरीज कांस्टेबल के इलाज के लिए साथी पुलिसकर्मियों ने दिए 3 लाख रुपए

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें