युवती के घर के पास इनोवा से बदमाशों ने लगाया चक्कर, ग्रामीणों ने देखा मचा हड़कंप
- वाराणसी में एक युवती के घर के पास तीन घंटे में तीन बार बदमाशों ने चक्कर लगाया. जिसके बाद ग्रामीणों के ध्यान देने के बाद युवती ने पुलिस को जानकारी दी, तब तक बदमाश में फरार हो गए.

वाराणसी: बनारस के सेवापुरी इलाके के कपसेठी थाना के मधुमखियां गांव में एक युवती के घर के आस-पास शोहदों ने इनोवा कार से चक्कर लगाए. जिसके बाद ग्रामीणों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई लेकिन तब तक इनोवा सवार बदमाश भाग निकले.
जानकारी के मुताबिक मधुमक्खियां गांव के रहने वाली एडवोकेट अम्बिका तिवारी के घर के पास इनोवा सवार आधा दर्जन युवकों ने गुरूवार को तीन घटे मे तीन बार चक्कर लगाया. जिसमें तीसरी बार ग्रामीणों को शक होने पर हड़कम्प मच गया. जिसके बाद काफी युवक इकट्ठा होने लगे. इस बीच एडवोकेट अम्बिका तिवारी ने कपसेठी पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी.
सावधान, मार्केट में आ गया है 200 का ऐसा नकली नोट, जाली नोट के साथ एक अरेस्ट
मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले इनोवा कार सवार सभी अराजक तत्व इलाके से फरार हो गए. गांव वालों का कहना है कि इनोवा सवार पहली बार देर शाम आए थे. इसके साथ ही कुछ गांव वालों ने पुलिस को जानकारी दी कि इनोवा सवार बदमाशों ने कपड़े से अपना मुंह ढका हुआ था.
अन्य खबरें
सावधान, मार्केट में आ गया है 200 का ऐसा नकली नोट, जाली नोट के साथ एक अरेस्ट
मुख्तार अंसारी के करीबी महेंद्र जायसवाल पर पुलिस की कार्रवाई, दो मकानों की कुर्की
नेपाली युवक के सिर मुंडन करने पर विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष के घर कुर्की नोटिस
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना-चांदी में आया उछाल, आज का भाव, सब्जी मंडी थोक रेट