वाराणसी में बढ़ा चोरों का आतंक, एक ही रात में तोड़े दो दुकान के ताले
- वाराणसी में चोरों ने शुक्रवार की रात को एक साथ दो दुकानों को लूट लिया. बदमाशों ने बनारस के एयरपोर्ट चौराहे पर स्थित ज्वेलरी शॉप और मेडिकल की दुकान से तकरीबन एक लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. वाराणसी पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर जाँच और चोरों को हिरासत में लेने के लिए दबिश भी देनी शुरू कर दी है.

वाराणसी के पिंडरा तहसील के अंतरगर्त बदमाशों ने एक साथ को दो दुकानों को लूट लिया. यह पूरी वारदात फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर में हुआ. वहां पर स्थित एयरपोर्ट चौराहे के पास ज्वेलरी और मेडिकल कि दुकान है. जहाँ पर चोरों ने दुकान का शटर काटकर तकरीबन एक लाख रुपए का सामान चुरा ले गए. दुकान के मालिकों ने पुलिस में अपनी रिपोर्ट लिखवाई है. पुलिस के अनुसार जाँच शुरू हो गई है जल्द ही चोरो को पकड़ लिया जाएगा.
बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट चौराहे पर बासनी के निवासी राकेश सेठ की ज्वेलरी की दूकान है. वह रोज की तरह शाम को दुकना बंद करके घर चले गए. लेकिन शुक्रवार की रात को चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर वहां रखे लाखों के समान को चुरा ले गए. जब वह दूसरे दिन वहां पहुंचे तो अपनी दुकान को लूटा हुआ देखकर दंग रह गए और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल किया और चोरो को जल्द पकड़ने का अस्वासन देकर चली गई.
न्यूज चैनल में नौकरी देने के बहाने रेप करने वाले पत्रकार पर मुकदमा दर्ज
चोर सिर्फ आभूषण की दुकान को ही नहीं बल्कि वहां मौजूद एक मेडिकल की दुकान का ताला तोड़कर वहां भी चोरी किया. एयरपोर्ट चौराहे पर ही कर्मी इलाके के रहने वाले जितेंद्र कुमार की मेडिकल की शॉप है. वह भी रोज की तरह शाम को दुकान में ताला लगाकर घर चले गए. ज्वेलरी शॉप लूटने आये लूटेरों ने मेडिकाल शॉप पर भी अपना हाथ साफ कर दिया.
UP BJP प्रभारी बने राधामोहन सिंह, सह प्रभारी संजीव चौरसिया, छत्तीसगढ़ में नितिन नवीन
चोरों को मेडिकाल शॉप से दुकान के कैश काउंटर में रखे करीब एक हजार रुपए चुरा ले गए. स्थानीय थाने के इंस्पेक्टर अनवर अली ने एक साथ दो दोनों में हुई चोरी घटना पर कहा कि इस वारदात को संज्ञान में लेकर पुलिस जाँच में लग गई है. हमारी कोशिश रहेगी की जल्द से जल्द चोरो को पकड़ लिया जाय.
अन्य खबरें
लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 14 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल
वाराणसी: गंगा पुल से कूद कर युवक ने दी जान, त्योहार पर घर में मचा कोहराम
वाराणसी: संपत्ति विवाद में भेलूपुर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया
वाराणसी: गंगा तट की साफ-सफाई, 101 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश