वाराणसी: ग्राम प्रधान के सेना से रिटायर भाई को बदमाशों ने मारी गोली, फरार
- वाराणसी के पिंडरा में ग्राम प्रधान के भाई व सेना से रिटायर्ड जवान को बदमाशों ने गोली मार दी. वहीं गोली लगने से वह घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान के भाई को चुनावी और पुराणी रंजिश के कारण गोली मारी गई है.

वाराणसी. वाराणसी के पिंडरा में मंगलवार की सुबह एक ग्राम प्रधान के भाई व सेना से रिटायर्ड जवान को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली की आवाज सुनने के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी स्थित सामान्य बताई जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान के भाई को चुनावी और पुरानी रंजिश के कारण गोली मारी गई है.
जानकारी के अनुसार यह घटना फूलपुर थान क्षेत्र के गजोखर गांव की है. जहां पर सुबह प्रधान विनोद पाल का भाई संतोष पाल रिक्सा ट्राली से गोबर खाद डालने जा रहा था. जब वह सीएचसी गजोखर के पास पहुंचा ही था कि तभी एक बाइक पर दो बदमाश वहां पर पहुंच गए. जिसके बाद बदमाशों ने संतोष से कहा कि ग्राम प्रधान अपना चार्ज वापस ले और साथ ही उसकी जांच करवाएं. वहीं उन्होंने आगे कहा कि पूर्व में हुए एक मारपीट में गवाह से अपना नाम भी वापस ले ले. साथ ही बदमाशों ने उसपर गांव के एक तालाब से मछली नहीं छूने को कहकर गोली मार दी.
कामर्शियल सिलेंडर 122 रुपए हुआ सस्ता, घरेलू पर कोई बदलाव नहीं
संतोष सेना का जवान होने के नाते किसी तरह से जमीन पर लेट गया. जिसके कारण उसके हाथ मे गोली और वह बच गया. संतोष ने आगे बताया कि गोली मारने के बाद बदमाश वहां से बहग गए. वहीं गोली लगने के बाद संतोष को घायल अवस्था में पीएचसी पिंडरा लजे जाया गया. जहां से उसे कबीरचौरा अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा हैं.
किराए के घर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, फोन पर होती थी डील, 3 कॉल गर्ल अरेस्ट
वहीं इस गोलीकांड को लेकर ग्राम प्रधान ने पुलिस में तहरीर देते हुए दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज करवाया है. जब इस घटना की सूचना पुलिस को हुई तो वहां पर एसएसपी ग्रामीण अमित वर्मा, एसपीआरए नागेंद्र सिंह, सीओ अभिषेक पांडेय और इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्रा समेत भारी फोर्स के साथ पहुंचे.
अन्य खबरें
वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में गोयनका छात्रावास का एक हिस्सा गिरा, दो मजदूरों की मौत
वाराणसी पुलिस के दारोगा की फर्जी ID बनाकर वकील से मांगे पैसे, शिकायत दर्ज
वाराणसी: स्पा सेंटर में नौकरी के बहाने लड़की के साथ रेप, मालिक पर केस दर्ज
वाराणसी में बारिश के बाद मनमोहक हुआ दृश्य, ड्रोन से सैनिटाइजेशन