वाराणसी जेल में मोबाइल चला रहे बंदी पर मुकदमा दर्ज
- वाराणसी जेल में चल रहे औचक निरीक्षण के दौरान बैरक संख्या 11 बी में महेश्वर के पास मिला मोबाइल

वाराणसी। वाराणसी जेल में रविवार देर शाम चल रहे चेकिंग के दौरान एक बंदी के बाद मोबाइल पाया गया जिसके बाद जेलर की तहरीर पर बंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
वाराणसी जिला कारागार में रविवार को चेकिंग चल रही थी. इस दौरान जब पुलिस की टीम दुराचार व हत्या की बैरक संख्या 11 बी में पहुंची तो वहां सारनाथ के रहने वाले महेश्वर कुमार पांडे के पास एक मोबाइल बरामद हुआ.
इसके बाद जेलर पवन त्रिवेदी की तहरीर पर बंदी के खिलाफ लालपुर-पांडेपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. महेश्वर पांडे वर्ष 2016 में सारनाथ थाने से जेल भेजा गया था.
जेलर पवन त्रिवेदी ने बताया कि जिला कारागार में समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाता है. इस दौरान निषिद्ध वस्तुओं के पाए जाने पर संबंधित बंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाता है.
अन्य खबरें
वाराणसी: व्यापारियों पर कहर बरपा रहा कोरोना, सिगरा में सबसे ज्यादा मौतें
बनारस: अर्थ गंगा परियोजना को मिली रफ्तार, पूर्वांचल के जिलों को जोड़ेगा रो-क्रूज
वाराणसी: बीएड प्रवेश परीक्षा में दिखी लापरवाही, कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा
वाराणसी: इंस्पेक्टर धर्मराज सिंह ने लौटाया पैसों से भरा सूटकेस, मिला सम्मान