वाराणसी में दवा लेकर लौट रहे मां-बेटे की ट्रेन से कटकर मौत, परिवार में मातम

Smart News Team, Last updated: Sat, 14th Aug 2021, 10:46 PM IST
  • वाराणसी के खालिसपुर रेलवे क्रोसिंग के पास मां-बेटे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मां अपने बेटे की दवाई लेकर घर वापस लौट रही थी. मां अपने बेटे को गोद में लेकर रेलवे क्रोसिंग पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वाराणसी में मां-बेटे की ट्रेन से कटकर मौत.

वाराणसी. फूलपुर थाना छेत्र में खालिसपुर रेलवे क्रोसिंग के समीप मां और तीन साल के बेटे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मां बेटे की दवा लेकर घर वापस लौट रही थी. रेलवे क्रोसिंग पार करते वक्त पटरी पर ट्रेन आ गई. मां ने तेजी से पटरी पार की लेकिन इतने में ही दूसरी पटरी पर भी ट्रेन आ गई. जिस वजह से दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने   शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

देवपुर निवासी संजू की रंजित पांडेय की पत्नी संजू अपने तीन साल के बेटे को लेकर खालिसपुर दवाई लेने गई थी. मां बेटे की दवाई लेकर घर वापस लौट रही थी. खालिसपुर रेलवे क्रोसिंग के समीप 300 मीटर उत्तर दिशा में वो पटरी पार करने लगी. जिस दौरान अप लाइन से ट्रेन जाने के बाद वह पटरी पार करनी लगी तभी डाउन लाइन से ट्रेन आई और दोनों ट्रेन इ चपेट में आ गये.  दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.   

वाराणसी में स्ट्रीट डॉग की मौत पर मेनका गांधी का कॉल, फिर हुआ पोस्टमॉर्टम

घटने की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुचं कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक संजू अपने पीछे एक पांच साल की बेटी को छोड़ गई है. संजू का पति रंजित पांडेय ड्राईवर है, बड़ी मुश्किल से परिवार का पेट पालता है. अब परिवार के साथ बेटी की जिम्मेदारी भी रंजित के ऊपर आ गई.इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया की रेलवे क्रोसिंग पार करते हुए यह हादसा हुआ है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें