वाराणसी: मुख्तार अंसारी के करीबी के घर चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध निर्माण केस
- बाहुबली मुख्तार के करीबी मेराज के अवैध निर्माण वाले घर पर गुरुवार को वीडिए ने बुलडोजर चलवा दिया है. यह निर्माण बिना वीडीए की अनुमति के हुआ था. इसके अलावा मकान नक्शे के विपरीत भी निकला.

वाराणसी: मुख्तार अंसारी के करीबी अशोक विहार निवासी मेराज अहमद के अवैध निर्माण को वीडीए ने ढहा दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. कार्रवाई के दौरान कोई विरोध करने नहीं आया. बताया गया कि मेराज अहमद ने अवैध तरीके से निर्माण कराया था. उसने रास्ते पर अतिक्रमण कर पार्किंग बनवा ली थी.
इस तरह की बात का जब पता चला तो दोपहर में टीम पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी गई. टीम जब पहुंची तो पाया कि उसने बिना नक्शा पास कराए एक तरफ तीन मंजिला निर्माण भी किया था. वहीं, बाउंड्री वॉल भी नक्शे के विपरीत थी. मेराज का यह मकान करीब 600 वर्ग फुट में बना है किए अतिक्रमण को ढहाया जा रहा है.
वाराणसी: धर्मशाला में तीन युवकों ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार
इसके पहले ही उक्त मकान से सामान आदि हटा लिए गए थे. बता दें कि शस्त्र लाइसेंस को फर्जी तरीके से रिन्यू कराया था जिसके चलते धोखाधड़ी के आरोप में मेराज जेल में सजा काट रहा है. पिछले कुछ समय से मुख्तार के करीबियों और उसके खुद के अवैध निर्माण को ढहाना का काम वाराणसी प्रशासन की ओर से जारी है. उन्हें यह आदेश सूबे के सीएम से मिला है.
करवाचौथ पर पति को देखने के लिए महिला ने घर के बाहर दिया धरना, वह चाहता है तलाक
अन्य खबरें
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने में बढोत्तरी चांदी टूटी, क्या है आज का मंडी भाव
वाराणसी: धर्मशाला में तीन युवकों ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार
करवाचौथ पर पति को देखने के लिए महिला ने घर के बाहर दिया धरना, वह चाहता है तलाक
वाराणसी दौरे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, काशी विश्वनाथ के किए दर्शन