बनारस में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, मुस्लिमों ने शिवभक्तों पर बरसाए फूल

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Mar 2021, 6:17 PM IST
  • वाराणसी में महाशिवरात्रि की बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. यहां हर कोई बाबा की भक्ति में लीन नजर आ रहा है. इसी के दौरान दिन में मुसलमान समुदाय के लोगों ने फूल की पंखुडिय़ों बरसा कर शिव भक्तों का स्वागत किया.
बनारस में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, मुस्लिमों ने शिवभक्तों पर बरसाए फूल

वाराणसी। उत्तर प्रदेश एक धार्मिक और सांस्कृति राजधानी के तौर पर जाना जाता है. इसी का एक सबूत गुरुवार को वाराणसी में महाशिवरात्रि पर्व पर गंगा जमुनी तहजीब में दिखाई दिया जिसने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी पेश की. महाशिवरात्रि के मौके पर यह आधी रात से ही आस्था से भर गया है. पूरी काशी शिवमय हो गई है. इसी के दौरान दिन में मुसलमान समुदाय के लोगों ने फूल की पंखुडिय़ों बरसा कर शिव भक्तों का स्वागत किया.

गुरुवार को धर्मनगरी के नाम से मशहूर वाराणसी में महाशिवरात्रि की बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. यहां हर कोई बाबा की भक्ति में लीन नजर आ रहा है. लेकिन इस बार इन सबके बीच एक बहुत ही अलग तस्वीर देखने को मिली है. काशी में बाबा के दर्शन करने के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं पर मुस्लिम समुदाय के युवक व युवतियों ने गुलाब की पंखुडिय़ों की बारिश कर उनका स्वागत किया. फूलों की बारिश कर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यह संदेश दिया कि हमारे देश में हर धर्म, हर त्यौहार समान महत्व रखता है.

2023 तक डीजल इंजन से मुक्त होगा रेलवे, इलेक्ट्रिक से दौड़ेंगी ट्रेनें: पीयूष गोयल

बनारस में गोदौलिया से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कतार में खड़े होकर मंदिर दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश करते हुए ओम नम: शिवाय नारे का लगाए और गंगा जमुनी तहजीब की परंपरा को आगे बढ़ाया. सुबह से ही श्रद्धालुओं के मंदिर में दर्शन के लिए जाते समय जगह जगह पर टोकरी से भरकर सभी पर पुष्पवर्षा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाईचारा और सौहार्द का संदेश दिया.

शिवरात्रि के दिन बंद रहेंगे BHU समेत नगर अस्पताल के OPD, चलेगी इमरजेंसी सेवाएं

श्रद्धालुओं के ऊपर फूल बरसाने वाले मोहम्मद आसिफ के साथ कलीम, परवीन, आसमां तथा इमरान ने बताया कि हमको तो पता है कि हर भारतीय हर धर्म को सम्मान देता है. इसी कारण लोगों को आज यहां महाशिवरात्रि के मौके पर अनोखा नजारा देखने को मिला. आज का यह अवसर लोगों को बताने के लिए काफी हैं कि भारत में सब धर्म एकजुट है और हर त्यौहार सभी साथ में मनाते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें