बर्ड फ्लू दस्तक के बीच वाराणसी में मोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच शुरू

Smart News Team, Last updated: Thu, 14th Jan 2021, 12:08 PM IST
  • वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के दीनदासपुर पटेल बस्ती के पास बगीचे में राष्ट्रीय पक्षी मोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे. वन विभाग के अधिकारियों के मोर की डेड बॉडी को राजकीय पशु चिकित्सालय भेज दिया. रिपोर्ट आने के बाद ही मोर की मौत के कारण पता लग सकेगा.
वाराणसी में राष्ट्रीय पक्षी मोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत.

वाराणसी: शहर के जंसा थाना क्षेत्र के दीनदासपुर पटेल बस्ती के पास बगीचे में राष्ट्रीय पक्षी मोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मोर के मौत की सूचना इलाके में आग तरह फैल गई. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने मोर की डेड बॉडी को राजकीय पशु चिकित्सालय भेज दिया हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मोर की मौत के कारण का पता लग सकेगा.

क्षेत्रीय वन अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को पटेल बस्ती के पास सागवान के बगीचे में मोर की मौत होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच. क्षेत्रीय अधिकारी श्रीवास्तव ने इस समय देश में बर्ड फ्लू जोर पकड़ रहा है, ऐसे में एक आंशका यह भी लगाई जा रही है कि कही भयानक बिमारी ने ही उसे अपनी चपेट में ले लिया. पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने एक बयान में बताया है कि 11 जनवरी 2021 तक देश के 10 राज्यों में एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि हो चुकी है.

वाराणसी: शास्त्री पुल से कूदकर युवक ने दी जान, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

देश के राज्य केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली, उत्तराखंड और महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले लगातार सामने आ रहे है. सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए तमाम कदम उठाने के बीच राज्यों से मुर्गा मंडियों को बंद नहीं करने अथवा कुक्कुट उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित नहीं करने को भी कहा. अभी तक मनुष्य में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि नहीं हो सकी है. केंद्र सरकार ने सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों में बर्ड फ्लू की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सभी राज्यों से इसका प्रसार रोकने के लिए सावधान रहने के लिए कहा है.

वाराणसी में मामूली बात पर विधवा की बेरहमी से पिटाई, केस दर्ज

मडुवाडीह थाने का निरीक्षण करने पहुंचे वाराणसी SSP, गंदगी देखकर भड़के

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें