सॉल्वर गैंग में शामिल NEET 2021 एग्जाम देने वाली BHU की छात्रा गिरफ्तार, पटना में है मास्टर माइंड PK

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 13th Sep 2021, 1:28 PM IST
  • वाराणसी में NEET 2021 के एग्जाम में साल्वर गैंग में शामिल BHU की एक छात्रा को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि साल्वर गैंग का मास्टर पटना में है. 
सॉल्वर गैंग में शामिल BHU की छात्रा गिरफ्तार. फोटो साभार-हिन्दुस्तान.

वाराणसी. राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल NEET 2021 की प्रवेश परीक्षा में एक छात्रा दूसरे की जगह परीक्षा दे रही थी. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) की ये छात्रा किसी दूसरे के लिए परीक्षा देते हुए पकड़ी गई. वाराणसी में ऐसा पहला मामला सामने आया है, जिसमें एक छात्रा के सॉल्वर गैंग से जुड़े होने की खबर सामने आई, जो किसी और के लिए नीट 2021 की परीक्षा देते हुए पकड़ी गई. वाराणसी क्राइम ब्रांच ने जब पूछताछ की तो पता चला कि लड़की BHU के सेकंड इयर की छात्रा है. क्राइम ब्रांच ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की के साथ ही उसकी मां को भी गिरफ्तार किया गया है.

दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए छात्रा की गिरफ्तारी के बाद ये साफ हुआ कि सॉल्वर गैंग में बीएचयू की छात्रा भी शामिल है. लड़की की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर पता लगा रही है कि इसमें और कौन कौन शामिल है. सॉल्वर गैंग का मास्टर माइंड पटना का कोई 'पीके' बताया जा रहा है. वहीं पुलिस को जांच में पता चला है कि केजीएमयू के एक डॉक्टर के तार भी इस गैंग के साथ जुड़े हुए है.

NEET 2021: राजस्थान में परीक्षा में धांधली कराने वाले गिरोह का खुलासा, 10 गिरफ्तार

वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि, नीट परीक्षा में सॉल्वर गैंग के ऊपर नजर रखने के लिए हमने क्राइम ब्रांच की टीम गठित की थी. टीम परीक्षा के सभी सेंटर पर नजर बनाए हुए है. वहीं सारनाथ स्थित एक सेंटर पर जब टीम को लड़की पर शक हुआ तो उसे पकड़ कर पूछताछ की गई, जिससे पता चला कि वह किसी दूसरे की जगह परीक्षा दे रही थी.

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के मुताबिक, लड़की ने पूछताछ में बताया कि ये डील 5 लाख रुपये में हुई थी. फिलहाल बीएचयू की छात्रा से पुलिस पूछताछ कर रही है है, जिससे कि सॉल्वर गैंग का पता लगाया जा सके. 

दो ट्रकों के बीच में आई कार चकनाचूर, भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें