कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिले में जारी हुई नई गाइडलाइन, जानें क्या हैं नियम

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Apr 2021, 3:16 PM IST
वाराणसी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में कलेक्टर ने नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत जिले में 15 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा सभी शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे.
वाराणसी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में कलेक्टर ने नई गाइडलाइन जारी की है.

वाराणसी. जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को नाइट कर्फ्यू को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. नई गाइडलाइन के अनुसार जिले में 15 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे के बीच नाइट कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान आवश्यक सुविधाओं को छोड़कर सभी लोगों का घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा.

जिला प्रशासन के आदेश अनुसार जिले के चिकित्सा, नर्सिंग, और पैरामेडिकल संस्थानों को छोड़कर सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालय, महाविद्यालय, शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. केवल परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के समय ही विद्यालयों और महाविद्यालयों को खोलने की छूट होगी. इस दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय को नहीं छोड़ेंगे और मुख्यालय पर बने रहेंगे. इसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को ड्यूटी के लिए बुलाया जा सकता है. इसलिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना मोबाइल हमेशा ऑन रखना है. इसका उल्लंघन किए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसी में हुई वैक्सीन की किल्लत, अगले तीन दिनों तक टीकाकरण कर रोक

इसके अलावा घाटों पर समस्त प्रकार की आरतियां पारंपरिक आयोजकों द्वारा सूक्ष्म रूप से ही की जाएंगी और इसमें सामान्य लोग भाग नहीं ले सकेंगे. इसके अतिरिक्त शादी समारोह या धार्मिक उत्सवों में बंद भवन में अधिकतम 100 और खुले स्थान पर अधिकतम 200 लोगों से ज्यादा व्यक्ति इकट्ठे नहीं होंगे. साथ की जनपद में प्रत्येक व्यक्ति को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. इसका उल्लंघन करने पर व्यक्ति के खिलाफ जुर्माने सहित कार्रवाई की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें