पत्नी से विवाद के बाद युवक ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

Naveen Kumar Mishra, Last updated: Sat, 2nd Oct 2021, 3:51 PM IST
वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के नेवादा स्थित राजेन्द्र विहार कालोनी में किराये के मकान में रहने वाले निशांत झा ने घरेलू विवाद के बाद सुसाइड कर लिया है. सूचना पर पहुंची सुंदरपुर चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 
निशांत झा की फाइल फोटो

वाराणसीः घरेलू विवाद लोगों पर इस कदर हावी होती जा रही है कि लोग सुसाइड तक कर ले रहें हैं. शुक्रवार की देर रात वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के नेवादा स्थित राजेन्द्र विहार कालोनी में किराये के मकान में रहने वाले निशांत झा ने घरेलू विवाद के बाद सुसाइड कर लिया है. मृतक निशांत झा की उम्र 38 साल थी. सूचना पर पहुंची सुंदरपुर चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बिहार में खत्म होगी बालू की किल्लत! 8 जिलों में बालू खनन को कैबिनेट से मंजूरी

शनिवार की सुबह पत्नी को पता चला

निशांत झा के मौत की जानकारी शनिवार की सुबह पत्नी चिंतना देवी को घर पहुंचने के बाद हुई. दरअसल पत्नी चिंतना आस- पास के घरों में चौका रसोई का काम करती है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के दिन निशांत शराब पीकर घर आया था. घर में पत्नी से जमकर झगड़ा किया. झगड़ें से परेशान होकर पत्नी दोनों बेटियों को लेकर अपने मायके चली गई थी. इस बीच शुक्रवार की रात 10 बजे निशांत पत्नी से मिला और घर चलने के लिए कहने लगा. लेकिन पत्नी ने झगड़ा करने की बात कर घर जाने से मना कर दिया. इस बीच घर पहुंच कर निशांत झा ने साड़ी के किनारे को फंदा बनाकर पंखे की कुंडी में फंसाकर झूल गया. फिर निशांत की मौत हो गई थी.

बीमारी और आर्थिक तंगी से तंग होकर युवक ने किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी

10 अक्टूबर से प्रियंका गांधी करेगी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार की शुरुआत

मधुबनी का रहने वाला है मृतक

मृतक निशांत झा मूल रूप से बिहार में मधुबनी के निजामाबाद के रहने वाले हैं. निशांत झा पिछले तीन सालों से वाराणसी में श्रीकांत त्रिपाठी के मकान में किराये में रहते हैं. मृतक निशांत झा सुंदरपुर के रहने वाले प्रेम गुप्ता की गाड़ी चलाता थें. घटना के बाद पत्नी चिंतना देवी व दो छोटी बच्चियों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें