शातिर चोरों ने गायब किए जेवर घर में किसी को भनक भी नहीं, सफाई के समय हुआ खुलासा

Anurag Gupta1, Last updated: Tue, 5th Oct 2021, 11:52 AM IST
वाराणसी में अजीबों गरीब मामला सामने आया घर में रखे जेवर गायब हो गए और परिवार को पता ही नहीं चला. घर में सफाई के दौरान पता चला तब दर्ज कराया केस. जांच में जुटी पुलिस.
(प्रतीकात्मक फोटो)

वाराणसी. भेलूपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत सुदामापुर इलाके में अजीबों गरीब मामला सामने आया है. घर की अलमारी में रखे जेवरात गायब हो गए और घर में किसी को पता भी नहीं चला. सुदामापुर इलाके के रहने वाले गोविंद वर्मा जो अपना जनरल स्टोर चलाते हैं. उनके घर से शातिर चोरों ने जेवरात उड़ा दिए और उन्हें खबर भी नहीं लगी. घर में सफाई के दौरान पता चला तो उनके होश उड़ गए. मामला स्थानीय पुलिस में दर्ज करवा दिया गया. पुलिस मामले का जांच कर रही है.

भुक्तभोगी ने बताया कि त्यौहार के चलते घर की साफ सफाई कर रहे थे. उसी दौरान पत्नी स्वाति ने कपड़ा सही करने के लिए बेडरूम में रखी अलमारी खोली तो उनकी नजर लॉकर पर पड़ी तो पत्नी के होश उड़ गए. इसके बाद वो चिल्ला-चिल्लाकर रोने लगी और पूरी जानकारी परिजन को दी. गोविंद वर्मा ने बताया कि लॉकर से एक सोने की अंगूठी, दो सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का मांगटीका, तीन सोने का टॉप्स, एक सोने की लौंग, दो सोने की नथिया, बारह बिछिया, एक जोड़ी पायल गायब हैं.

वाराणसी में मामूली विवाद में दो पक्षों में चले ईंट पत्थर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोविंद वर्मा के परिवार में एक बूढ़ी माँ और दो बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे भी आसपास के रहने वाले लोग चबूतरे पर बैठे रहते है लेकिन किसी ने आज तक घर में प्रवेश नहीं किया. इसके पहले यहां से कुछ भी नहीं गायब हुआ तो घर में रखा जेवरात कैसे गायब हुआ ये सोचने वाली बात है. 

भेलपुर इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज करके हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. आसपास मौजूद लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. लेकिन प्रथम दृष्टया में मामला संदिग्ध लग रहा है ऐसे में पुलिस अन्य एंगल भी तलाशने की कोशिश कर रही है. जिसने भी चोरी की है जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें