फिर से 50 रूपए महंगा हुआ नॉन सब्सिडी LPG सिलेंडर

Smart News Team, Last updated: Wed, 2nd Dec 2020, 2:01 PM IST
  • ऐसा पहली बार हुआ जब कॉमर्शियल और घरेलू सिलेंडर के रेट अलग -अलग दिन बदले हों. इस तरह दाम बदले जाने से गैस एजेंसियां भी बहुत अचंभित हैं. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दामो में इजाफा हुआ है. नॉन सब्सिडी रेट यानी बाजार भाव में बढे 50 रुपये. राजधानी सिलेंडर 632 से बढ़कर हुए 682.
फिर से 50 रूपए महंगा हुआ नॉन सब्सिडी LPG सिलेंडर

वाराणसी: तेल कंपनियों ने रेट रिवीजन के एक दिन बाद घरेलू सिलेंडर के दाम में भी बदलाव कर दिया है. ऐसा पहली बार हुआ जब कॉमर्शियल और घरेलू सिलेंडर के रेट अलग -अलग दिन बदले हों. इस तरह दाम बदले जाने से गैस एजेंसियां भी बहुत अचंभित हैं. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दामो में इजाफा हुआ है. नॉन सब्सिडी रेट यानी बाजार भाव में बढे 50 रुपये. राजधानी सिलेंडर 632 से बढ़कर हुए 682. पांच किलो वाले छोटे सिलेंडर पर बढ़े 18 रुपये. 234.50 रुपये से बढ़कर 252.50 रुपये का हुआ.

हालांकि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 55 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. चेन्नई में सबसे ज्यादा 56 रुपये प्रति ​सिलेंडर बढ़कर 1,410.50 रुपये, दिल्ली में 55 रुपये बढ़कर 1296 रुपये, कोलकाता और मुंबई में भी 55 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1,351.50 रुपये और मुंबई में 1,244 रुपये प्रति सिलेंडर हैं.

वाराणसी: भिखारी का शव रोड पर मिला, मुंह से निकल रहा था झाग, हत्या की आशंका

(LPG Price in India 1 Dec 2020)

देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी IOC की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलो वाला सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 594 रुपये में मिल रहा है. मुंबई में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 594 रुपये, चेन्नई में 610 रुपये और कोलकाता में 620.50 रुपये के दाम पर मिल रहा है.

लखनऊ सर्राफा बाजार में तेजी के साथ खुले सोना चांदी के दाम, आज का मंडी भाव

इसके पहले जुलाई में बढ़े थे घरेलू रसोई गैस के दाम

एक जुलाई को गैर सब्सिडी वाला 14.2 किलो गैस का सिलेंडर दिल्ली में 4 रुपये बढ़कर 594 रुपये के भाव कर दिया गया था. इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation) की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतें एक जुलाई से क्रमश: 594 रुपये, 620.50 रुपये, 594 रुपये और 610 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई हैं.ग्राहकों को साल में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती है

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें