भारतीय रेलवे श्री वैष्णो देवी कटरा के लिए चलाएगा स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल
- पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि श्री वैष्णो देवी कटरा-जम्मूतवी से गाजीपुर तक के लिए 15-16 जुलाई से रेल यात्रियों के सुविधा के लिए स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी.
_1624086570200_1625546576415.jpg)
पूर्वोत्तर रेलवे ने रेल यात्रियों को कोविड महामारी के बीच तौफ देते हुए श्री वैष्णो देवी कटरा- जम्मूतवी से गाजीपुर के लिए ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. 15-16 जुलाई से इस बीच विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए श्री वैष्णो देवी कटरा-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी (गाड़ी संख्या -04656) 15 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक गुरुवार को और गाजीपुर सिटी से श्री वैष्णो देवी कटरा-जम्मूतवी तक साप्ताहिक विशेष गाड़ी ( गाड़ी संख्या-04655) अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी. इन गाड़ियों में आरक्षित श्रेणी के कोच होंगे. इसमें सफर करने वाले सभी यात्रियों को कोविड गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करना होगा.
अशोक कुमार ने इन ट्रेनों के चलने की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि 16 जुलाई से श्री वैष्णो देवी कटरा से 5.25 बजे प्रस्थान कर 7.20 बजे जम्मूतवी से खुलेगी, जिसके बाद 9.05 बजे पठानकोट केंट,10.55 बजे जालंधर केंट से, 12.03 बजे लुधियाना से, 13.55 बजे अंबाला केंट से,15.15 बजे सहारनपुर से,18.18 बजे मुरादाबाद, लखनऊ से 23.30 बजे, दूसरे दिन 1.50 बजे सुल्तानपुर से, जौनपुर सिटी से 3.05 बजे, जौनपुर 4.20 बजे और औड़िहार से 5.12 बजे चल कर 6.00 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी.
वहीं वापसी की गाड़ी ( गाड़ी संख्या-04655) का ब्यौरा देते हुए अशोक कुमार ने बताया कि यह गाड़ी 16 जुलाई से गाजीपुर सिटी से चलकर श्री वैष्णो देवी कटरा-जम्मूतवी के लिए प्रत्येक शुक्रवार को अगले आदेश तक चलेगी. जो गाजीपुर सिटी से 8.30 बजे खुलेगी जिसके बाद 9.10 बजे औड़िहार से, 10.33 बजे जौनपुर से, 11.29 बजे जौनपुर सिटी से, 12.45 बजे सुल्तानपुर, 17.35 बजे लखनऊ, 23.00 बजे मुरादाबाद, दूसरे दिन 2.13 बजे सहारनपुर से,3.35 बजे अंबाला केंट, 5.35 बजे लुधियाना से, 6.40 बजे जलन्धर केंट से, 8.25 बजे पठानकोट केंट से, 10.35 बजे जम्मूतवी से चलकर 12=30 बजे श्री वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 7 और वातानुकूलित श्रेणी के 5 कोच, एक साधारण कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 3 कोच के साथ एक पेंट्रीकार कोच लगेज और जनरेटर यान के 2 कोच के साथ कुल 18 कोच होंगे.
Railway Job:स्टेशन मास्टर के बंपर पदों पर रेलवे ने निकाली नौकरी, ऐसे करें अप्लाई
अन्य खबरें
10 जुलाई से BHU की सेमेस्टर परीक्षा शुरू, 20 हजार छात्र देंगे ओपन बुक एग्जाम
वाराणसी सर्राफा बाजार में 06 जुलाई को बदली सोना चांदी की दरें, जानें भाव
वाराणसी पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, सबसे पहले मल्टी फ्लोर पार्किंग का निरीक्षण
PM मोदी की परियोजनाओं की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे सीएम योगी