वाराणसी : अब प्रोफेशनल्स भी उठा सकेंगे डाक जीवन बीमा योजना का लाभ

Smart News Team, Last updated: Tue, 2nd Feb 2021, 4:12 PM IST
  • डाक जीवन बीमा योजना के 138वें साल में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में काशी के कैंट प्रधान डाकघर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल ने कहा कि अब सरकारी व अर्ध सरकारी कर्मचारियों की तरह अब निजी प्रोफेशनल्स भी डाक जीवन बीमा योजना का लाभ उठा सकेंगे.
काशी कैंट प्रधान डाकघर (फाइल तस्वीर)

वाराणसी : कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पोस्ट मास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि बीमा के क्षेत्र में भी डाक विभाग नित्य नए आयाम स्थापित कर रहा है. डाकघरों में लोगों की आयु और आवश्यकता के हिसाब से जीवन बीमा की अनेकों योजनाएं संचालित है. इनमें सुरक्षा संतोष सुविधा युगल सुरक्षा सुमंगल व चिल्ड्रन पॉलिसी योजना है. उन्होंने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में वर्तमान में कुल 1.30 लाख से ज्यादा पॉलिसी संचालित है. कहा कि कोरोना काल में ढाई हजार से ज्यादा पॉलिसी जारी की गई. कहा कि जीवन बीमा आज के दौर की एक अनिवार्य आवश्यकता है. डाक विभाग अपने विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से सुदूर क्षेत्र में रह रहे लोगों को भी बीमित करने के लिए संकल्पित है.

उन्होंने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के 145 गांव में सभी योग्य लोगों का बीमा करते हुए उन्हें संपूर्ण बीमा ग्राम बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि डाक जीवन बीमा योजना का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. यह योजना पहले सरकारी व अर्ध सरकारी कर्मचारियों तक ही सीमित थी लेकिन अब इस योजना को निजी शिक्षण संस्थाओं विद्यालयों महाविद्यालयों आदि के कर्मचारियों डॉक्टरों इंजीनियरों प्रबंध सलाहकारों चार्टर्ड अकाउंट वास्तुकार ओं वकीलों बैंकर जैसे पेशेवरों और नेशनल स्टाक एक्सचेंज तथा बंबई स्टाक एक्सचेंज के सूचीबद्ध कंपनी के कर्मचारियों के लिए भी उपलब्ध है. 

यूपी बोर्ड ने जारी की परीक्षा गाइड लाइन, 6 फुट की दूरी पर बैठेंगे परीक्षार्थी

कार्यक्रम में वाराणसी पश्चिमी मंडल के डाकघर अधीक्षक राममिलन ने कहा कि निवेश की सुरक्षा पर सरकार की गारंटी धारा 80 के तहत आयकर में छूट क्रम प्रीमियम व अधिक बोनस पाल्सी पर लोन की सुविधा ऑनलाइन प्रीमियम जमा करने की सुविधा देश के किसी भी डाकघर में प्रीमियम जमा करने की सुविधा और अग्रिम प्रीमियम पर छूट देने की सुविधा भारतीय डाक विभाग अपने ग्राहकों को उपलब्ध करा रहा है.कार्यक्रम में सहायक डाक अधीक्षक अजय कुमार मौर्य सहायक डाक अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव डाक निरीक्षक शशि भूषण यादव विशंभर नाथ द्विवेदी पोस्ट मास्टर कैंट रमाशंकर वर्मा राजेंद्र यादव एसपी गुप्ता राहुल वर्मा घनश्याम पटेल राम बदन यादव ओम कृष्ण यादव आदि डाक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें