वाराणसी : अब सड़क से ही दिखेगा बाबा विश्वनाथ का दरबार
- श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का दायरा बढ़ाने का कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है मंदिर परिसर का दायरा बढ़ाने का काम मई माह तक पूरा करा लिया जाएगा. मंदिर परिसर का दायरा बढ़ने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का दरबार सैलानियों को सड़क से ही दिखाई देगा.

वाराणसी : काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना के तहत श्री काशी विश्वनाथ धाम मंदिर को भव्य स्वरूप प्रदान किए जाने को लेकर तेजी से कार्य पूरा किया जा रहा है. शिव कचहरी सहित आसपास के सभी मंदिरों को बाबा के दरबार परिसर में समाहित किया जा रहा है. वीआईपी लाउंज के बाहरी दीवारों पर बालेश्वर के पत्थर सजाए गए वही आसपास की दूसरी इमारतों की दीवारों पर बालेश्वर के पत्थरों को क्लैंप करके लगाने का काम शुरू कराया जा रहा है.
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय गोरे बताते हैं कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के विस्तार का काम मई माह में पूरा कर लिए जाने का अनुमान लगाया गया है. मई माह तक मुख्य मंदिर और चौक का काम भी पूरा करा लिया जाएगा. मंदिर चौक और यात्री सुविधा केंद्र को मई माह तक शुरू करा दिया जाएगा. बताया कि यह काम पूरा हो जाने के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम का भव्य स्वरूप सड़क से गुजरने वालों को भी नजर आने लगेगा.
वाराणसी : काशी को 5 थानों व 30 नई चौकियों की मिली सौगात
एक्सईएन संजय गोरे ने ने बताया कि मंदिर परिसर का विस्तार पूरा हो जाने के बाद मंदिर चौक से सीधे मां गंगा के दर्शन हो सकेंगे तथा गंगा किनारे के सैलानियों को श्री काशी विश्वनाथ दरबार का भव्य स्वरूप नजर आएगा. उन्होंने बताया कि उनकी ओर से काम समाप्त कर श्री काशी विश्वनाथ धाम का अक्टूबर माह तक उद्घाटन करने की तैयारी की जा रही है.
अन्य खबरें
वाराणसी : लंका और तरना के बीच लाइट मेट्रो चलाने की तैयारी
वाराणसी : काशी को 5 थानों व 30 नई चौकियों की मिली सौगात
वाराणसी: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने को प्रदेश सरकार लाएगी अभ्युदय योजना
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना धड़ाम चांदी की चमक बढ़ी, सब्जी मंडी थोक रेट