अब राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएं घर-घर जमा करेंगे बिजली बिल
- विद्युत बिल और उससे जुड़ी बिजली बिल जमा करने को लेकर उपभोक्ताओं के समक्ष पेश आ रही परेशानियों को यूपी सरकार ने गंभीरता से लिया है. एक आदेश जारी करते हुए शासन ने अब बिजली बिल जमा करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को घर घर जाकर बिजली बिल जमा करने की जिम्मेदारी सौंपी है.

वाराणसी : बिजली बिल को लेकर उत्तर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ता संतुष्ट नहीं है. विद्युत बिल में अनियमितता के साथ ही बिल जमा करने को लेकर पेश आने वाली समस्याओं के चलते विद्युत उपभोक्ताओं की एक बड़ी संख्या समय पर बिजली बिल जमा नहीं कर पा रही है. उपभोक्ताओं की इन समस्याओं पर गंभीर रुख अपनाते हुए अब शासन की ओर से बिजली बिल जमा करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन यानी एनआरएलएम से जुड़ी महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह महिलाएं विद्युत उपभोक्ताओं के घर घर जाकर बिजली बिल जमा करेंगी.
शासन के इस निर्देश के तहत भारत सरकार की ओर से संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्य कर रही महिलाओं को विद्युत बिल जमा करने के लिए चयनित किया जा रहा है. संकुल स्तरीय संघ के माध्यम से अब तक भदोही जिले जिले में एनआरएलएम योजना से जुड़ी 66 महिलाओं को विद्युत बिल जमा करने के लिए चयनित किया जा चुका है. भदोही उपखंड के अंतर्गत चयनित 12 महिलाओं को बुधवार को कार्यालय में बुलाकर प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है.
वाराणसी: छूट रहा था एग्जाम, छात्रा के ट्वीट करने पर रेलवे ने दौड़ा दी ट्रेन
प्रशिक्षण में इन महिलाओं को बताया गया कि वह कैसे घर-घर जाकर अपना काम करेंगी. साथी प्रशिक्षण शिविर के दौरान उन्हें इस काम के बदले मिलने वाले कमीशन व अन्य आवश्यक जानकारियां भी दी गई. विद्युत बिल जमा करने के लिए चयनित किए गए महिलाओं का परिचय पत्र भी बनाया जाएगा उनका पूरा डाटा ऑनलाइन फिर किया जाएगा. बता दें कि पिछले दिनों यूपी सरकार ने विद्युत बिल जमा करने को लेकर उपभोक्ताओं के समक्ष आ रही समस्याओं को देखते हुए मीटर रीडरों को भी विद्युत बिल जमा करने संबंधी आदेश जारी किए थे.
अन्य खबरें
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी फिसली, आज का मंडी भाव
वाराणसी: छूट रहा था एग्जाम, छात्रा के ट्वीट करने पर रेलवे ने दौड़ा दी ट्रेन
वाराणसी: DRI ने 2.21 करोड़ का 15 कुंतल गांजा डाफी टोल प्लाजा पर चेकिंग में पकड़ा
केजरी में 20, 50 व 100 रूपये के स्टांप पेपर का स्टॉक खत्म, भटक रहे जरूरतमंद