वाराणसीः रैपुरिया घाट में डूबी 3 लड़कियों को खोजने NRDF की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी

Shubham Bajpai, Last updated: Mon, 20th Dec 2021, 5:08 PM IST
  • यूपी के वाराणसी में नरायनपुर के रैपुरिया गंगा घाट के पास नाव नदी में पलटने से 3 लड़कियां गंगा में रविवार को डूब गईं थी. जिसको खोजने के लिए सोमवार को भी एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा है. टीम के साथ मौके पर पुलिस भी मौजूद है.
वाराणसीः रैपुरिया घाट में डूबी 3 लड़कियों को खोजने NRDF टीम का सर्च ऑपरेशन जारी

वाराणसी. यूपी के मिर्जापुर वाराणसी जिले के बीच स्थित रैपुरिया गंगा घाट में बड़ा हादसा हो गया. नाव से जा रही महिलाएं नाव पलटने से गंगा में डूब गईं. रविवार को हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी देने के साथ महिलाओं को बचाने का प्रयास किया लेकिन तेज बहाव होने की वजह से एक महिला को बचा लिया गया और तीन महिलाएं अभी तक लापता हैं. इनको ढूंढ़ने के लिए एनडीआरएफ टीम का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. 24 घंटे के करीब का समय बीतने के बाद भी तीनों की कोई जानकारी नहीं है.

बता दें कि सभी महिलाएं हर साल होने वाले सूरदास आश्रम में आयोजित भंडारे में प्रसाद लेने आई थी. इस दौरान गंगा पार करते वक्त नाव पलट गई.

वाराणसी में दर्दनाक हादसा, रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक की मौत, 4 मजदूर घायल

पीपा पुल की रस्सी में फसने से पलटी नाव

अदलहाट थाना के अंतर्गत रैपुरिया इलाके में सूरदास आश्रम में भंडारे में प्रसाद लेने जा रही महिलाओं की नाव पीपा पुल की रस्सी में फस जाने की वजह से पलटी गई. जिससे नाव में सवार नाविक समेत 4 महिलाएं गंगा में डूब गई. जिसमें नाविक और एक महिला को बचा लिया गया लेकिन तीन महिलाएं अभी भी लापता हैं.

एनडीआरएफ की टीम तैनात

ग्रामीण और नाविकों के बाद अब एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है और टीम लगातार महिलाओं को ढूंढ़ने में लगी हुई है लेकिन अभी तक किसी की कोई खोज खबर नहीं मिली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि महिलाएं अब तक बची नहीं है और टीम उनके शव खोजने में लगी है.

वाराणसी: अपहरण की सूचना पर तेज स्पीड कार के पीछे भागी पुलिस, निकले पति-पत्नी

नाव पलटने से डूबी 4 महिलाएं. एक बची तीन की नहीं मिली कोई जानकारी

जानकारी अनुसार, नाव पलटने से चार महिलाएं गंगा में डूब गई थी. जिसमें 18 साल की प्रमिला यादव, 15 साल की गुड़िया यादव, 10 साल की सच्चू यादव और 50 साल की सुशीला यादव थी. जिसमें सुशीला यादव को बचा लिया गया था. अन्य तीन अभी भी लापता है. इसके साथ डूबा नाविक गोलू ने खुद को पीपापुल की रस्सी पकड़ के बचा लिया था. जब तक अन्य तीन को बचाया जाता, वो लापता हो गई.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें