काशी में बिना रजिस्ट्रेशन घूम रहीं ओला की गाड़ियां, कंपनी को नोटिस
- वाराणसी में गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन न कराने पर परिवहन विभाग ने ओला कंपनी को नोटिस दिया है. विभाग ने ओला कंपनी से गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन न कराने का कारण भी पूछा है.

वाराणसी: गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन न कराने पर परिवहन विभाग ने ओला कंपनी को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही ओला कंपनी से गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन न कराने का कारण भी पूछा गया है. जल्द से जल्द परिवहन दफ्तर में रजिस्ट्रेशन न कराने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
वाहनों का संचालन करने वाली ओला कंपनी को परिवहन विभाग की ओर से दूसरी बार नोटिस भेजा गया है. विभाग जिले में संचालित अन्य कंपनियों का भी ब्यौरा जुटा रहा है ताकि उन्हें भी नोटिस जारी किया जा सके.
वाराणसी : निजी कंपनी को सौंपा गया खेल प्रतिभाओं को निखारने का जिम्मा
आरटीओ हरिशंकर सिंह के मुताबिक ट्रैवेल एजेंसी संचालित करने से पहले संचालक को परिवहन दफ्तर में रजिस्ट्रेशन कराना होता है. अगर वे दफ्तर में रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. ओला कंपनी को भी कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए. आरटीओ ने नोटिस का जवाब न देने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही.
छह माह में ही धनवंतरी मोबाइल अस्पताल बंद, जवाब देने से कतरा रहे अधिकारी
आपको बता दें कि वाराणसी में रोज हजारों की संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं. पर्यटक और स्थानीय लोग घूमने के लिए ओला के वाहनों को ऑनलाइन बुक करते हैं. रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ विभाग को पूरा ब्यौरा भी देना पड़ता था
अन्य खबरें
वाराणसी: 9 साल के लड़के का शव स्कूल के पीछे मिला, 4 दिन से सारनाथ से था लापता
वाराणसी : रेलवे बुकिंग पार्सल काउंटर का घाटा कवर करा रही प्रवासी मजदूरों की बाइक
वाराणसी : चार दशक बाद मिला गाजीपुर के किसानों को तेल तक पानी
वाराणसी : अब काशी साहित्य का पुस्तकालय बनेगी गंगा घाट की दो मंजिला नाव