Ravidas Jayanti 2022: वाराणसी के रविदास मंदिर में प्रियंका-राहुल गांधी ने टेका मत्था, लंगर में परोसा खाना

Swati Gautam, Last updated: Wed, 16th Feb 2022, 3:20 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को वाराणसी पहुंचकर संत रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धन में संत रविदास मंदिर में मत्था टेका और फिर लंगर में सेवा की. उनका यह वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.
वाराणसी के रविदास मंदिर में प्रियंका और राहुल गांधी ने लंगर में परोसा खाना

वाराणसी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने पहले यहां संत रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धन में संत रविदास मंदिर में मत्था टेका और फिर लंगर में सेवा की. उनके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आप सांसद संजय सिंह समेत कई नेताओं ने संत रविदास जयंती पर उनकी जन्मस्थली वाराणसी के सीर गोवर्द्धनपुर में हाजिरी लगाई.

राहुल गांधी ने संत गुरु रविदास को नमन करते हुए ट्वीटर पर लिखा कि जाति-जाति में जाति हैं. जो केतन के पात. रैदास मनुष ना जुड़ सके. जब तक जाति न जात. इससे पहले राहुल ने एकता और भाईचारे का संदेश देने वाले संत गुरु रविदास जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाए दी. वहीं प्रियंका गांधी ने भी बुधवार सुबह रविदास जयंती के मौके पर ट्वीट करते हुए कहा था कि हर साल की तरह आज के दिन वाराणसी स्थित संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज की जन्मस्थली पर मत्था टेकूंगी. आज भाई के साथ जाने में और भी खुशी हो रही है.

Ravidas Jayanti 2022: संत रविदास जयंती से पहले गुलजार हुआ वाराणसी, देशभर से पहुंच रहे श्रद्धालु

 

बता दें कि यह पहला मौका है जब संत रविदास जयंती के मौके पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा एक साथ संत को नमन करने पहुंचे. राहुल और प्रियंका गांधी ने लंगर हॉल में श्रद्धालुओं की सेवा भी की और उन्हें अपने हाथों से प्रसाद वितरण भी किया. उसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. तो इसे यूपी में चल रहे चुनावों से जोड़ रहा है. मालूम हो कि पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी बुधवार सुबह सबसे पहले सीरगोवर्धन में दर्शन के लिए पहुंचे थे. पंजाब और यूपी में होने वाले चुनाव को लेकर चन्नी, राहुल गांधी और प्रियंका का ये दौरा अहम माना जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें