Ravidas Jayanti 2022: वाराणसी के रविदास मंदिर में प्रियंका-राहुल गांधी ने टेका मत्था, लंगर में परोसा खाना
- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को वाराणसी पहुंचकर संत रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धन में संत रविदास मंदिर में मत्था टेका और फिर लंगर में सेवा की. उनका यह वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.

वाराणसी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने पहले यहां संत रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धन में संत रविदास मंदिर में मत्था टेका और फिर लंगर में सेवा की. उनके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आप सांसद संजय सिंह समेत कई नेताओं ने संत रविदास जयंती पर उनकी जन्मस्थली वाराणसी के सीर गोवर्द्धनपुर में हाजिरी लगाई.
राहुल गांधी ने संत गुरु रविदास को नमन करते हुए ट्वीटर पर लिखा कि जाति-जाति में जाति हैं. जो केतन के पात. रैदास मनुष ना जुड़ सके. जब तक जाति न जात. इससे पहले राहुल ने एकता और भाईचारे का संदेश देने वाले संत गुरु रविदास जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाए दी. वहीं प्रियंका गांधी ने भी बुधवार सुबह रविदास जयंती के मौके पर ट्वीट करते हुए कहा था कि हर साल की तरह आज के दिन वाराणसी स्थित संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज की जन्मस्थली पर मत्था टेकूंगी. आज भाई के साथ जाने में और भी खुशी हो रही है.
Ravidas Jayanti 2022: संत रविदास जयंती से पहले गुलजार हुआ वाराणसी, देशभर से पहुंच रहे श्रद्धालु
सब के साथ स्नेह का लंगर! https://t.co/gIBYVWbevt
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 16, 2022
बता दें कि यह पहला मौका है जब संत रविदास जयंती के मौके पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा एक साथ संत को नमन करने पहुंचे. राहुल और प्रियंका गांधी ने लंगर हॉल में श्रद्धालुओं की सेवा भी की और उन्हें अपने हाथों से प्रसाद वितरण भी किया. उसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. तो इसे यूपी में चल रहे चुनावों से जोड़ रहा है. मालूम हो कि पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी बुधवार सुबह सबसे पहले सीरगोवर्धन में दर्शन के लिए पहुंचे थे. पंजाब और यूपी में होने वाले चुनाव को लेकर चन्नी, राहुल गांधी और प्रियंका का ये दौरा अहम माना जा रहा है.
अन्य खबरें
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, जयपुर-जोधपुर से मुंबई तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
लालू यादव की बढ़ सकती है मुश्किलें, कोषागार से अवैध निकासी के मामले में आज सुनवाई
Gold Silver 16 February: जयपुर, जोधपुर, अलवर, उदयपुर में सोना सस्ता, चांदी में इजाफा
यूक्रेन-रूस तनाव: इंदौर के परिवारों की गुहार-वंदे भारत मिशन के तहत छात्रों को वापस लाए