वाराणसी : सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में ओपीडी व अन्य सेवाएं 17 फरवरी से होगी शुरू

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Feb 2021, 9:06 PM IST
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में आगामी 17 फरवरी से सभी विभागों की ओपीडी शुरू कराने का निर्णय लिया गया है. वही ब्लॉक की छतरी मंजिल पर कोविड-19 के संक्रमण के रोगियों का इलाज किया जाएगा.
सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में ओपीडी व अन्य सेवाएं 17 फरवरी से होगी शुरू 

वाराणसी : लंबे समय से कोर्बेट लेवल 3 हॉस्पिटल में तब्दील होने के कारण बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शताब्दी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की चिकित्सा सुविधा रोगियों को नहीं मिल पा रही थी. अब इस ब्लॉग को जन सामान्य के लिए खोले जाने का निर्णय लिया गया है. इस ब्लॉग की सभी चिकित्सा सुविधा जन सामान्य को आगामी 17 फरवरी से प्रदान करने की रणनीति तय की गई है. 

इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस बाबत बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. बीएचयू अस्पताल के एमएस प्रोफेसर एसके माथुर ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में कोरोना मरीजों के लिए छठवीं मंजिल आरक्षित कर दी गई है. इस मंजिल में कोविड-19 के संक्रमण रोगियों के लिए 50 बेड रिजर्व किए गए हैं. 

BHU: बिरला सी के छात्रों में विवाद, मारपीट के बाद 3 राउंड फायरिंग की सूचना

उन्होंने बताया कि भूतल पर स्पेशलिटी ओपीडी सेवाएं संचालित होंगी.बताया कि सर सुंदरलाल अस्पताल में ऑनलाइन पंजीयन के बाद हर कमरे में 150 मरीज, बिना ऑनलाइन पंजीयन के 25 मरीज वाह इतनी ही संख्या में बीएचयू कर्मचारी एवं छात्र देखे जा रहे हैं.बताया कि जल्द ही इनकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी ताकि चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को उपलब्ध हो सके.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें