शिवरात्रि के दिन बंद रहेंगे BHU समेत नगर अस्पताल के OPD, चलेगी इमरजेंसी सेवाएं

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Mar 2021, 11:32 PM IST
  • वाराणसी में शिवरात्रि के दिन बीएचयू समेत नगर के अस्पताल में ओपीडी बंद रहेगी, लेकिन वही इमरजेंसी सेवाएं सुचारु रूप से चलती रहेगी.
शिवरात्रि के दिन बंद रहेंगे BHU समेत नगर अस्पताल के OPD, इमरजेंसी सेवाएं चलेगी

वाराणसी. महाशिवरात्रि को देखते हुए वाराणसी में कई सुविधाएं बंद रहेगी. जिसमे से शिवरात्रि के मौके पर गुरुवार को बीएचयू की ओपीडी बंद रहेगी. इतना ही नहीं. इस गुरुवार को बनारस की मंडलीय अस्पताल, महिला अस्पताल समेत मेन्टल अस्पताल में दोपहर बाद ओपीडी बंद रहेगी, लेकिन इन सभी हॉस्पिटल में सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक ओपीडी का संचालन अन्य दिनों की तरह ही किया जाएगा. वही इन सभी अस्पतालों में बाकि दिनों की तरह ही इमरजेंसी सेवाओं दी जाएगी.

महाशिवरात्रि के मौके काशी के थोक दवा विक्रेता भी अपनी दुकाने बंद रखेंगे. थोक विक्रेताओं ने दुकानों को बंद करने का निर्णय शिवरात्रि पर बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान को रखते हुए किया है. आपको बता दे कि शिवरात्रि के मौके पर बनारस में श्रद्धालुओं का रेला लग जाता है. जिसमे हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते है. जिसको लेकर वाराणसी पुलिस दो दिन पहले से तैयारियां शुरू कर देती है.

शिवरात्रि से पहले रामेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के लिए तैयार, अधिकारीयों ने लिया जायजा

शिवरात्रि से पहले की वाराणसी प्रशासन ने श्रद्धालुओं को नियंत्रण करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है. वही श्रद्धालुओं को नियंत्रण को करने के लिए प्रशासन ने बैरिकेटिंग भी की है. वही विश्वनाथ मंदिर के पास सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए पुलिस कर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है. काशी विश्वनाथ मंदिर के पास ही नहीं नगर के अन्य धामों पर भी सुरक्षा बी बढ़ा दी गई है. वही धामों पर साफ सफाई और अन्य सुविधाओं को भी ध्यान रखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गई है.

MahaShivratri 2021: सौ साल बाद बन रहा महाशिवरात्रि पर अद्भुत संयोग, शुभ मुहूर्त

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें