दवा बनाने के चक्कर में जहर देकर मारे 3 मोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- वाराणसी में दवा बनाने के लिए एक डॉक्टर ने तीन मोर को जहर देकर मार दिया. हालांकि, पुलिस ने आरोपी हकीम को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि हकीन ने यौन शक्तिवर्धक दवाएं बनाने के लिए मोर को जहर दिया था.

वाराणसी में दवा बनाने के कारण एक डॉक्टर द्वारा तीन मोर को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है. हकीम मोर के जरिए यौन शक्तिवर्धक दवा बनाने की कोशिश में था, ऐसे में उसने तीनों ही मोर को जहर देकर मार दिया. हालांकि, आरोपी को पुलिस ने बीते शुक्रवार ही गिरफ्तार कर लिया है. मामला वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र का है, वहीं आरोपी बाबू मुरादाबाद के भोजपुर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वह बीते छह महीने से ही वाराणसी-चंदौली सीमा पर झोपड़ी बनाकर यौन शक्तिवर्धक दवाएं बेच रहा था.
बताया जा रहा है कि रामनगर थाने की पुलिस बीते शुक्रवार को बंदरगाह की तरफ गश्त करते हुए जा रही थी. इसी बीच एक व्यक्ति पुलिस को देख झाडियों में छिपने लगा. ऐसे में पुलिस को शख्स पर शक हुआ, जिसके कारण उन्होंने शख्स का पीछा किया. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उससे पूछताछ की, जिसमें पहले तो आरोपी ने पुलिस को इधर-उधर की बातें बताईं लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने के बाद आरोपी ने बताया कि वह यौन शक्तिवर्धक दवाएं बनाने की कोशिश में मोर को पकड़ने के लिए आया था. उसने तीन मोरों को जहर देकर भी मार दिया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे,स्वागत में गवर्नर समेत कई मौजूद
आरोपी ने पुलिस को बताया कि यौन शक्तिवर्धक दवा बनाने के लिए मोर के मांस का प्रयोग होता है. बाबू की निशानदेही पर पुलिस ने जंगलों से तीन मोरों को भी बरामद किया है. मोर को बरामद करने के बाद पुलिस ने आनन फानन में तीनों मोरों को रामनगर स्थित पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दो मोर को तो मृत घोषित कर दिया. वहीं एक अन्य मोर ने उपचार के दौरान आधे घंटे बाद ही दम तोड़ दिया.
नदेसर तालाब के किनारे बनेगा स्ट्रीट बाजार, पार्किंग की भी होगी सुविधाएं
अन्य खबरें
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे,स्वागत में गवर्नर समेत कई मौजूद
वाराणसी में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर हुई तैयारी, चप्पे-चप्पे पर बढ़ाई चौकसी
नदेसर तालाब के किनारे बनेगा स्ट्रीट बाजार, पार्किंग की भी होगी सुविधाएं
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना धड़ाम चांदी की चमक बढ़ी, सब्जी मंडी थोक रेट