वाराणसी: मछलियों से भरी पिकअप पलटी, ग्रामीण बटोरकर भाग निकले

Smart News Team, Last updated: Sun, 25th Apr 2021, 4:01 PM IST
वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के गुड़िया गाँव के पास रविवार को छोटी मछलियों से भरी पिकअप पलट गई. इससे सारी मछलियां सड़क पर बिखर गई. मछलियों को देखकर ग्रामीणों ने उन्हें इकट्ठा किया और भाग गए. इस दौरान जाम भी लग गया जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया
गुड़िया गांव के पास हाईवे पर बिखरी मछलियां

वाराणसी. मिर्जामुराद क्षेत्र के गुड़िया गाँव के पास हाईवे पर रविवार सुबह छोटी मछलियों से लदी पिकअप पलटने से मछलियां सड़क पर बिखर गई. सड़क पर बिखरी मछलियां देखकर ग्रामीण मौके पर पहुँचे और मछलियों को बटोर कर चलते बने जबकि कुछ मछलियां हाईवे किनारे बनी नाली में चली गई जिसे चालक ने लोगों से निकलवा कर रखवाया लेकिन काफी मछलियां ग्रामीण लेकर भाग गए.

जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार पिकअप का पिछला टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इससे उसमें रखी हुई सारी मछली सड़क पर बिखर गई. मछलियों को देखकर आस-पास के लोगों में लूट मच गई. इसके अलावा सड़क पर बहुत सारी मछलियां तड़पती रही.इससे हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया.

मिल्कीपुर में जाम के मामले में 7 नामजदों सहित 150 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क से मछलियां साफ करवा कर रास्ते को चालू करवाया. पिकअप चालक शमशेर ने बताया की वह छोटी मछलियों को गाड़ी में भरकर बंगाल से रायबरेली जा रहा था. अचानक गाड़ी का पिछला टायर फट गया और गाड़ी पलट गई.दुर्घटना में चालक बाल- बाल बच गया.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें