काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन से पहले खिड़किया घाट पहुंचे पीएम मोदी, गंगा को किया प्रणाम

ABHINAV AZAD, Last updated: Mon, 13th Dec 2021, 1:42 PM IST
  • काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खिड़किया घाट पहुंचे. खिड़किया घाट पर 14 मिनट रूकने के बाद प्रधानमंत्री अलकनन्दा क्रूज से ललिता घाट के लिए निकल गए. इस दौरान हर घाट पर सैकड़ों की तादाद में खड़े लोगों ने हर हर महादेव का उद्घोष कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ललिता घाट पर गंगा को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया.

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने वाराणसी पहुंचे. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी खिड़किया घाट पहुंचे. प्रधानमंत्री ने वहां घाट निर्माण संबंधी कार्य को देखा. खिड़किया घाट पर तकरीबन 14 मिनट रूकने के बाद प्रधानमंत्री अलकनन्दा क्रूज से आगे ललिता घाट के लिए निकल गए. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

गंगा नदी में क्रूज के जाने के लिए स्पेशल वाटर गैलरी बनाई गई थी. चारों तरफ वाटर एम्बुलेंस सहित एक तकरीबन दर्जन सैनिकों की बोट का सुरक्षा घेरा था. वहीं गंगा नदी के ऊपर हवा में भारतीय सेना का एक भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात था. क्रूज जब खिड़किया घाट से चला तो हर घाट पर सैकड़ों की तादाद में खड़े लोगों ने हर हर महादेव का उद्घोष कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया. वहीं प्रधानमंत्री ने भी लोगों का नमस्कार कर अभिवादन का जवाब दिया.

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन: गुजराती समाज ने पीएम मोदी को पहनाई पगड़ी, लगाया इत्र

इस दौरान घाटों पर लोगों का उत्साह चरम पर था. आसपास का पूरा माहौल हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजता रहा. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर राजघाट पुल पर साढ़े दस बजे से ही आवागमन को बंद कर दिया गया. इस वजह से आने-जाने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि एसएससी की परीक्षा देने जा रहे कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई. बताते चलें कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी खिड़किया घाट पहुंचे. प्रधानमंत्री ने वहां घाट निर्माण संबंधी कार्य को देखा. खिड़किया घाट पर तकरीबन 14 मिनट रूकने के बाद प्रधानमंत्री अलकनन्दा क्रूज से आगे ललिता घाट के लिए निकल गए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें