पीएम मोदी की वाराणसी में मोबाइल बाइक लेब की सौगात, पायलट प्रोजेक्ट तौर 76 जांचे
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में देश की पहली मोबाइल बाइक लैब की शुरूआत हुई है. इस अनूठी लेब पर 76 तरह की जांचे होगी. आज केंद्रीय कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पांडे एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने वर्चुअल शुरूआत कर सौगात दी.

यूपी के वारणसी से आज देश में एक बाइक लैब की पायलट प्रोजेक्टर के तौर शुरूआत कर सौगात दी है. केंद्रीय कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पांडे एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने वर्चुअल शुरूआत कर सौगात दी. मोबाइल बाइक लैब का वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. यह मोबाइल बाइक लैब गांव एवं शहरों में ऑन द स्पॉट जाकर 76 प्रकार के ब्लड जांच एवं टेलीमेडिसिन की सुविधा देगी.
बनारस में अभी एक बाइक के साथ इसकी शुरूआत की है. माना जा रहा है कि आगे और बाइक मिलेगी लेकिन फिलहाल यह अभी तय नहीं हुआ है.आईसीएमआर के तहत पायलट प्रोजेक्ट में इसके पहले भागलपुर और बक्सर में हाल ही में इस सुविधा को शुरू किया गया था. जिसके काफी पॉजिटीव परिणाम देखने को मिले थे.
सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने जानकारी दी है कि इसमें ब्लड जांच की सुविधा के साथ-साथ टेलीमेडिसिन की भी व्यवस्था की गई है.वर्चुअल शुभारम्भ के दौरान यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन, रविंद्र जायसवाल, राज्य मंत्री पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य (स्व.प्र.) डॉ नीलकंठ तिवारी, पिंडारा विधायक अवधेश सिंह, रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सहित अन्य मौजूद थे।
मोबाइल लैब बाइक द्वारा घूम घूमकर ब्लड एवं अन्य प्रकार के कुल 76 जाँच की जाएगी। वहीं बीमार मरीजों को एम्स पटना के बेहतरीन चिकित्सकों से टेलीमेडिसिन के द्वारा दूरस्थ चिकित्सा सेवा दी जाएगी.दवा आदि का पर्चा भी प्रिंट निकालकर दिया जाएगा. मरीज को चिकित्सा पूर्जा का हार्डकॉपी भी प्रिंट मिलेगा और जो मरीज अपने मोबाइल नंबर पर यह विवरण चाहते हैं, उन्हें व्हाट्सएप्प या ईमेल भी भेज दिया जाएगा
अन्य खबरें
वाराणसी: बदमाशों से अंतिम सांस तक लड़ता रहा विशाल
वाराणसी: हाईकोर्ट में लगने वाली थी विशाल दूबे की नौकरी
वाराणसी: बदमाशों ने युवक की हत्या कर कीमती जेवर व नगदी लेकर हुए फरार
वाराणसी:राष्ट्रीय चैनल से जुड़े पत्रकार ने नदी में कूदकर दी जान,सुसाइड नोट बरामद