वाराणसी में बाढ़ जैसे हालात से PM मोदी परेशान, DM से बात कर दिए खास निर्देश

वाराणसी. धर्मनगरी वाराणसी में मानसूनी बारिश के चलते गंगा नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने बुधवार को शहर में बाढ़ की स्थिति को लेकर डीएम से बात की है. पीएम ने बाढ़ से निपटने के लिए हर संभव मदद करने के निर्देश भी दिए हैं. वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान 71.26 को पार कर चुका है और नदी 72 मीटर पर बह रही है. वहीं शहर में बुधवार सुबह करीब 10 बजे 5.4 मिलीमीटर बारिश भी दर्ज की गई है. वहीं गंगा का जलस्तर बढ़ने से नदी का पानी लोगों के घरों में घुसना शुरू हो गया है. नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सतर्क हुए प्रशासन ने तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. अफसर लगातार नदी के जलस्तर की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
गंगा नदी को उफान पर देखकर स्थानीय लोगों में डर बढ़ता जा रहा है. नदी का पानी घरों में घुसने के कारण कई लोगों को इलाके से पलायन तक करना पड़ रहा है. स्थानीयों के मुताबिक उनके घरों में गंगा का पानी आता रहता है. स्थानीयों ने कहा कि इलाके में पर्याप्त जल निकासी व्यवस्था की जरूरत है. इससे पहले मंगलवार को गंगा नदी का जलस्तर 71.71 मीटर पर था जो आज 72 मीटर पर पहुंच गया है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गंगा नदी में हर घंटे एक सेंटीमीटर की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है. अधिकारी नदी की हलचल पर नजर बनाए हुए हैं.
बुलेट ट्रेन से कुछ घंटो में तय होगी दिल्ली से वाराणसी और अयोध्या का सफर, जानें इस बीच कितने स्टॉपेज
आपको बात दें कि प्रशासन नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सतर्क हो गया है. प्रशासन ने नदी में नाव परिचालन को हालात सामान्य होने तक पूरी तरह बंद कर दिया है. वहीं वाराणसी जिले की सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही लोगों को शरण देने के लिए इलाके में शरणालय भी बनाए गये हैं. इलाके में एनडीआरएफ की टीमें लगातार भ्रमण कर रही है. इसके साथ ही स्थानीय गोताखोरों को भी घाटों पर तैनात किया गया है. शहर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.
अन्य खबरें
उज्जवला योजना 2.0: PM मोदी का ऐलान- अब गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ जरूरी नहीं
PM मोदी ने लॉन्च की उज्ज्वला योजना-2, बोले- चूल्हा नहीं अब घर में LPG स्टोव होना चाहिए
राजस्थान और एमपी के पानी छोड़ने से यूपी में बाढ़, चंबल और यमुना किनारे गांव डूबे
वाराणसी में भारी बारिश से गंगा उफान पर, निचले इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी