PM मोदी के वाराणसी कार्यालय पर चाय बेचने वाला OLX पर दफ्तर बेचने का सूत्रधार
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय कार्यालय बेचने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल में भेज दिया. वहीं कार्यालय को बेचने वाला भवन के सामने चाय बेचने वाला निकला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय को बेचने के लिए बुधवार को लक्ष्मीकांत नमक युवक ने ओएलक्स पर बेचने के डाल दिया था. जिसके बाद हर जगह हड़कंप मच गया था. जिसके बाद इसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने ओएलक्स के जरिए लक्ष्मीकांत का पता निकला और उसे उसके घर से गिरफ्तार किया. जिसके बाद कार्यालय को बेचने की असली सच्चाई सामने आई है. साथ ही कार्यालय को बेचने वाला मुख्य आरोपी कार्यालय के बाहर चाय बेचने वाला निकला है.
वाराणसी पुलिस ने जब लक्ष्मीकांत को गिरफ्तार किया तो अन्य तीन के नाम सामने आए. लक्ष्मीकांत ने पुलिस को बताया कि वह माकन बेचवाने का काम करता है जिसके लिए वह कमीशन भी लेता है. इसी तरह उसे पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय को बेचने के लिए कार्यालय के सामने चाय की दुकान लगाने वाले ने बताई थी कि यह कार्यालय बिकने वाला है. जिसके बाद उसने कमीशन के लालच में कार्यालय को बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाला था.
PM संसदीय कार्यालय बेचने वालों पर इन धाराओं के तहत केस दर्ज, पूछताछ जारी
आरोपी लक्ष्मीकांत से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने संसदीय कार्यालय के बहार चाय वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ किया तो पता चला की उसने अन्य दो और दलालो को कार्यालय बेचने के लिए बोल रखा है. जिन्हे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया. झूठी खबर के मामले में दुर्गाकुंड के चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर देखर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
वाराणसी: पीएम संसदीय कार्यालय को बेचने के लिए OLX पर डालने वाले 4 युवक गिरफ्तार
अन्य खबरें
बर्फीली हवाओं से कंपकंपाया वाराणसी शहर, 10.2 डिग्री पहुंचा पारा
वाराणसी: सारनाथ के ऐतिहासिक स्तूप के नीचे की डोली धरती, हो सकता है ये कारण
वाराणसी: डाक विभाग 19 दिसंबर को आधार बनवाने के लिए चला रहा है विशेष अभियान
वाराणसी कैंट स्टेशन पर हादसा, कार की टक्कर से यात्री समेत 6 घायल, ड्राइवर अरेस्ट