PM मोदी वाराणसी को देंगे 9 मेडिकल कॉलेजों की सौगात, 15 जुलाई को करेंगे दौरा
- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही उत्तर प्रदेश को चिकित्सा और स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी वाराणसी में 9 मेडिकल कॉलेजों का अगले हफ्ते लोकापर्ण करेंगे. इसके लिए 15 जुलाई को पीएम मोदी का वाराणसी आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही उत्तर प्रदेश को चिकित्सा और स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी वाराणसी में 9 मेडिकल कॉलेजों का अगले हफ्ते लोकापर्ण करेंगे. इसके लिए 15 जुलाई को पीएम मोदी का वाराणसी आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. साथ ही बताया जा रहा है कि ये मेडिकल कॉलेज प्रदेश में देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर में बनकर तैयार हैं, जिस दिन पीएम मोदी प्रदेश आएंगे उसी दौरान वाराणसी से ही इन मेडिकल कॉलेजों का लोकापर्ण करेंगे.
वहीं शुक्रवार को इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होना चाहिए और इसी को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने तेजी से इस क्षेत्र में कदम आगे बढ़ाए हैं. साथ ही वो कहते हैं कि सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य में साल 2017 के पहले मात्र 12 मेडिकल कॉलेज ही हुआ करते थे, लेकिन अब प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 48 हो चुकी है.
वाराणसी पुलिस के 16 पुलिसकर्मी महीनों से गैरहाजिर होने पर ले रहे वेतन, निलंबित
इसके अलावा प्रदेश में 13 और मेडिकल कॉलेजों के निर्माण काम भी तेजी से किया जा रहा है. इतना ही नबहीं उन्होंने आगे बताया कि सरकार नए मेडिकल कॉलेजों में 70 प्रतिशत फैकल्टी का चयन भी कर चुकी है. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल बताते हैं कि उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में निरंतर आत्मनिर्भर बनता जा रहा है.
वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रदेश में कई काम किए जा रहे हैं, जो प्रगती पर है. प्रदेश में 441 ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना की जा रही है. इनमें से 131 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश में कुल 3500 स्वास्थ्य उपकेन्द्र, 1475 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 399 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की भी शुरूआत हो चुके हैं.
5424 स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र भी शुरू हो चुके हैं. आखिर में वो कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में 6 नए सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की स्थापना और गोरखपुर और रायबरेली में एम्स की स्थापना के साथ ओपीडी भी शुरू हो चुकी है.
Jobs: यूपी एनएचएम कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए नौकरियां, जानें कैसे करे आवेदन
अन्य खबरें
वाराणसी पुलिस के 16 पुलिसकर्मी महीनों से गैरहाजिर होने पर ले रहे वेतन, निलंबित
बहला-फुसलाकर युवती को अगवा कर राजस्थान ले जा रहे पांच युवक वाराणसी में अरेस्ट
वाराणसी सर्राफा बाजार में 09 जुलाई को सोने में स्थिरता चांदी की कीमत घटी
सेवापुरी ब्लॉक से ये बनेंगे ब्लॉक प्रमुख, तीन बार से पत्नी का था सीट पर कब्जा