गोयनका छात्रावास घटना पर PM मोदी ने जताया दुख, घायल-मृतकों की मदद के निर्देश
- वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में गोयनका छात्रावास का एक हिस्सा गिरने से मंगलवार को दो मजदूरों की मौत हो गई थी. पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए घायल मजदूरों और मृतकों की जानकारी ली.

वाराणसी. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर हादसे को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री ने दुख जताया है. वाराणसी डीएम से भवन गिरने और मजदूरों के बारे में जानकारी ली. मजदूरों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होनें हर संभव मदद करने के निर्देश दिए.
वाराणसी जिलाधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी ने मजदूरों का हाल लेते हुए सभी घायल मजदूरों को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मृतकों के परिवार की पूरी सहायता करने के लिए कहा है. डीएम का कहना है कि पीएम ने कहा कि उनके कार्यालय से इस संबंध में किसी भी तरह की मदद चाहिए हो तो वह उपलब्ध कराई जाएगी.
वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में गोयनका छात्रावास का एक हिस्सा गिरा, दो मजदूरों की मौत
जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार की सुबह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में गोयनका छात्रावास का एक हिस्सा गिर गया था. मलबे में दबने के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई थी. कॉरिडोर में निर्माण कार्य चल रहा था. जिसके चलते मजदूर गोयनका छात्रावास में रह रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार 8 मजदूर हादसे में घायल हुए हैं.
वाराणसी पुलिस के दारोगा की फर्जी ID बनाकर वकील से मांगे पैसे, शिकायत दर्ज
अन्य खबरें
वाराणसी: ग्राम प्रधान के सेना से रिटायर भाई को बदमाशों ने मारी गोली, फरार
वाराणसी: स्पा सेंटर में नौकरी के बहाने लड़की के साथ रेप, मालिक पर केस दर्ज
वाराणसी पुलिस के दारोगा की फर्जी ID बनाकर वकील से मांगे पैसे, शिकायत दर्ज
वाराणसी के घाटों पर लगाए जा रहे गेरुआ साइनेट पत्थर, बताएंगे काशी के घाटों की पहचान