PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का फर्स्ट लुक आया सामने
- धर्मनगरी वाराणसी वाराणसी में बनने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम के कॉरीडोर का पहला लुक सामने आया है. श्री काशी विश्वनाथ धाम के फर्स्ट लुक को हिंदी वेबसाइट न्यूज 18 ने शेयर किया है. फर्स्ट लुक में मंदिर चौक का दिखाया गया है.
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट वाराणसी काशी विश्वनाथ धाम के कॉरीडोर का निर्माण तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में बनने वाले मंदिर चौक का फर्स्ट लुक सामने आया है. इस फर्स्ट लुक को हिंदी न्यूज वेबसाइट न्यूज 18 ने शेयर किया है. मंदिर चौक को लेकर पहले ही काफी दिलचस्पी रही थी और अब इस फर्स्ट लुक सामने आते ही लोगों को काफी खुशी भी हो रही है. फोटो में साफ दिख रहा है कि नक्काशीदार इमारतों और खंभों के बीच में गर्भगृह और स्वर्णशिखर बनने वाला है. इसके लिए चुनार के गुलाबी पत्थरों का प्रयोग किया जा रहा है और इसके साथ ही इस कॉरिडोर में गंगा व्यू के लिए भी एक इमारत बनाई गई है. अब गंगा व्यू गैलरी से ही भक्त मां गंगा और बाबा विश्वनाथ का एक साथ दर्शन कर सकेंगे.
इस निर्माण को देख कर ऐसा लग रहा है कि पीएम मोदी ने जब विश्वनाथ धाम की नींव रखी थी तो ऐसे ही भव्य रूप का वर्णन किया था. अब पीएम मोदी के इस वर्णन को लगभग पूरा किया जा रहा है. साल 2018 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का उद्घाटन इस साल के अंत में हो सकता है. इस परियोजना को पूरा करने के लिए रात में भी निर्माण कार्य हो रहा है.
वाराणसी में PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में फिर हादसा, 1 की मौत, 2 घायल
बिमल पटेल द्वारा डिजाइन की गए 5 लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में फैले इस परियोजना का उद्देश्य काशी विश्वनाथ मंदिर, शिव के एक मंदिर की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करना है. काशी विश्वनाथ मंदिर के तीन द्वार गंगा घाटों पर खुलेंगे. इस परियोजना पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने का अनुमान है. इस परियोजना में गंगा व्यू गैलरी भी शामिल है जो इस परियोजना का चार चांद लगाने का कार्य करेगी.
अन्य खबरें
वाराणसी के 694 ग्राम पंचायतों को मिलेंगे सहायक, ग्रामीणों को कंप्यूटर ऑपरेटर की मिलेगी नौकरी
वाराणसी: 300 ग्राम सोने की चोरी के शक में कर्मचारी की जमकर पिटाई, मौत
वाराणसी में PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में फिर हादसा, 1 की मौत, 2 घायल