पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर दो एयरो ब्रिज का किया उद्धाटन

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Nov 2020, 12:05 PM IST
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी के बाबतपुर में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो एयरो ब्रिज का वर्चुअल उद्धाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 6 साल पहले जहां बनारस से हर दिन 12 फ्लाइट्स चलती थीं, आज इससे 4 गुणा फ्लाइट्स चलती हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में एयरपोर्ट के दो नए पैसेंजर ब्रिज का उद्धघाटन किए.

वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के बाबतपुर में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो एयरो ब्रिज का वर्चुअल उद्धाटन किया. एयरपोर्ट पर दो नए बने पीबीबी (पैसेंजर्स बोर्डिंग ब्रिज जिसे एयरो ब्रिज के रूप में भी जाना जाता है) का वर्चुअल उद्धाटन पीएम मोदी द्वारा सोमवार यानी आज सुबह 10:30 बजे किया गया है. 

बता दें कि वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो पीबीबी पहले से चल रही हैं. पीएम मोदी द्वारा इसका उद्घाटन करने के बाद कुल 4 पीबीबी हो जाएंगे. इससे यात्रियों को सुविधाएं बढ़ जाएंगी. मिली जानकारी के अनुसार दो नए पीबीबी लगभग 9 करोड रुपए की लागत के हैं. 

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को वर्चुअली दो एरोब्रिज का करेंगे उद्धघाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज एयरपोर्ट पर दो पीपीबी का लोकार्पण होने के बाद इन सुविधाओं का और विस्तार होगा. 6 साल पहले जहां बनारस से हर दिन 12 फ्लाइट्स चलती थीं, आज इससे 4 गुणा फ्लाइट्स चलती हैं. बाबतपुर से शहर को कनेक्ट करने वाली सड़क भी अब बनारस की नई पहचान बनी है. उन्होंने कहा कि बनारस की कनेक्टिविटी हमेशा से हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में 614 करोड़ रुपयों की 30 परियोजनाओं का वर्चुअली उद्धघाटन किए. इनमें 219 करोड़ की 16 और 395 करो़ड़ रुपए की 14 परियोजनाएं शामिल हैं. 

PM मोदी ने वाराणसी को दिवाली पर दी सौगात, 614 करोड़ की परियोजनाओं का उद्धघाटन

मछली शहर के सांसद बीपी सरोज, पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, विधायक सुशील सिंह,उपजिलाधिकारी पिंडरा जयप्रकाश,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख सतेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह राजपूत,सर्वेश सिंह, अरबिंद मिश्रा, संतोष सिंह, दीलीप सिंह, प्रताप सोनकर, अजय पटेल, फौजदार शर्मा, पवन सिंह, शैलेश पांडे,  मनीष पाठक, संजय राजभर, ,दिनेश सिंह, संजय पांडेय, राकेश मिश्रा,मुरारी सिंह, माया पटेल,नवीन सिंह, अतुल रावत आदि लगो पीएम मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट पर उपस्थित रहे.

पीएम मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट पर उपस्थित लोग.
आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें