PM मोदी की बैठक के बाद वाराणसी को थोड़ी राहत, बढ़ाए गए ऑक्सीजनयुक्त बेड

Smart News Team, Last updated: Wed, 21st Apr 2021, 12:23 AM IST
बढ़ते कोरोना के संक्रमण पर नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद से उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या 650 हो गया है. साथ ही 35 एचएफएनसी वेंटिलेटर मंगाया गया है. दूसरे राज्य के सिलेंडर निर्माताओं से 400 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाए गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फ़ोटो)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैठक के बाद से उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ऑक्सीजन युक्त कोविड बेड की संख्या पहले से ढाई गुना बढ़ चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक से पहले वाराणसी में सरकारी और गैर सरकारी मिलाकर कुल 275 ऑक्सीजन बेड की संख्या थी. जो दिन मंगलवार 20 अप्रैल को बढ़कर 650 हो गई है. वाराणसी के कई कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड बढ़ाए गए हैं. 

हाल में ही पीएम मोदी के दूत एमएलसी एके शर्मा ने काशी कोविड रिस्पांस सेंटर के वाराणसी अधिकारियों के साथ बैठक की थी. पीएम के बैठक के बाद ऑक्सीजन युक्त बेड बीएचयू ट्रामा सेंटर में 94 बेड, डीएलडब्ल्यू अस्पताल में 60 बेड, कैंसर भाभा अस्पताल में 100 बेड, इंफिनिटी अस्पताल में 50 बेड, दीनदयाल उपाध्याय में 106 बेड और ईएसआईसी में 40 बेड बढ़ाए गए हैं. वाराणसी वासियों के लिए टोल फ्री संपर्क नंबर 1077 एवं 1800–180–5567 के साथ 19 हंटिंग लाइन वाले नंबर जारी किए गए हैं. इस पर एक साथ 20 लोग फोन करके बात कर सकते हैं. नंबर इस प्रकार है– 05422221937, 05422221939, 05422221941, 05422221942, 05422221944, 05422720

बैंक मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने गेट तोड़ निकाली लाश

वाराणसी में वेंटिलेटर की भी संख्या बढ़ाई जा रही है. औद्योगिक सीएसआर एवं भारत सरकार ने मिलकर 35 अतिरिक्त एचएफएनसी वेंटिलेटर मंगाया गया है. वाराणसी में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए स्थानिक उद्योगों से 200 अतिरिक्त सिलेंडर प्राप्त करके अस्पतालों के उपलब्ध कराया गया. खाली सिलेंडर तत्काल भरे जा सके इसके लिए तेज ट्रांसपोर्ट व्यवस्था किया गया है. दूसरे राज्यों के सिलेंडर निर्माताओं से 400 अतिरिक्त सिलेंडर मंगाए गए हैं. स्थानीय कंट्रोल रूम ने एक व्हाट्सएप नंबर 8081924276 जारी किया.जिस पर केवल मैसेज करके कोई भी व्यक्ति अपना नाम पता उम्र कांटेक्ट नंबर मेडिकल पेपर भेज कर चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकता है.

पिकनिक मनाने पहुंचे थे वाराणसी BHU के चार डॉक्टर, डैम में डूबकर दो की मौत

कोरोना के डरावने हालात, NTA यूजीसी नेट एग्जाम 2021 स्थगित, फुल डिटेल्स

विकास कार्य से जुड़े सभी कर्मचारियों की हुई बैठक, नगर आयुक्त ने दिए कई निर्देश

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें