PM नरेंद्र मोदी ने लगाई गंगा में डुबकी, विश्वनाथ दर्शन के लिए कलश में जल भरकर ले गए
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा में डुबकी लगाई. कलश भरकर मां गंगा की पूजा अर्चना की. इसी जल से पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे. काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद करेंगे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उध्दाटन.
वाराणसी. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री तय कार्यक्रम के अनुसार काशी के ललिता घाट पहुंच कर गंगा में डुबकी लगाई. यहां से पीएम मोदी ने कलश में जल भरकर मां गंगा की पूजा अर्चना की. इसी जल से पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार पहले काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे उसके बाद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उध्दाटन करेंगे. इस दौरान पूरी काशी नगरी रंगा रंग नजर आ रही है. हर ओर से हर-हर महादेव की गूंज उठ रही है.
काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनाने वाले 2500 मजदूरों के साथ लंच करेंगे मोदी
कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए:
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ठीक 11 बजकर 35 मिनट पर खिड़किया घाट पहुँचे. वहाँ उन्होंने घाट सम्बन्धी निर्माण कार्य को देखा. लगभग 14 मिनट के बाद प्रधानमंत्री अलकनन्दा क्रूज से आगे ललिता घाट के लिए निकल गए. इस दौरान जल थल नभ में अभेध सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. गंगा नदी में क्रूज को जाने के लिए विशेष वाटर गैलरी बनायी गयी थी साथ ही क्रूज के चारो तरफ वाटर एम्बुलेंस सहित एक दर्जन की संख्या में सैनिकों की बोट का सुरक्षा घेरा था. वही गंगा नदी के ऊपर हवा में भारतीय सेना का एक हेलीकाप्टर भी हालात पर नजर बनाये हुआ था.
मोदी-मोदी के जयघोष से गूंजा वाराणसी:
वाराणसी के लोगों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी ने भी नमस्कार कर अभिवादन का जवाब दिया. पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वागत के फूलों की पंखुड़ियों की बौछार की गई. इस दौरान सिर्फ एक ही आवाज आ रही थी ‘मोदी-मोदी’. चारों तरफ से हर-हर महादेव के नारे लग रहे थे. अब प्रधानमंत्री दो दिन तक काशी की नगरी में ही रहेंगे.
रास्ते बंद होने से छात्रों को हो रही समस्या:
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर राजघाट पुल पर 10 बजकर 30 मिनट से ही आवागमन बन्द कर दिए जाने से राहगीरों को समस्याओ का सामना करना पड़ा वही एस एस सी की परीक्षा देने जा रहे कई अभ्यर्थियो की परीक्षाएं भी छूट गयी.
अन्य खबरें
Live Update: काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर देश को समर्पित, PM नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन
मुंबई की काली पीली टैक्सी में मुंह छिपाए घूम रहे थे Janhvi और Sara, वायरल हो गया Video
बांदा में गायों को किया जिंदा दफन! ट्वीट कर प्रियंका ने किए CM योगी से सवाल
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन: गुजराती समाज ने पीएम मोदी को पहनाई पगड़ी, लगाया इत्र
Video: पहली बार कुत्ते को देखकर उछल उठा 14 महीने का बच्चा, करने लगा ऐसी हरकत