काशी से स्टेचू ऑफ़ यूनिटी के बीच चलने वाली ट्रेन को प्रधानमंत्री करेंगे रवाना
_1607796959064_1607796969079_1609941661587.jpg)
वाराणसी . बता दें कि जब से काशी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र होने की पहचान मिली है तब से काशी का चौमुखी विकास किया जा रहा है. पर्यटन हब के रूप में विकसित की जा रही काशी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए सड़क, रेल एवं आकाश मार्ग को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस क्रम में अब रेलवे बोर्ड ने काशी को स्टैचू ऑफ यूनिटी यानी गंगा टू नर्मदा के बीच नई यात्री ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस बाबत रेलवे मंडल से विचार-विमर्श का दौर जारी है. यह ट्रेन काशी से गुजरात केके बढ़िया नर्मदा जिले को जोड़ने की. विभागीय स्तर पर इसको लेकर तैयारियों का दौर शुरू कर दिया गया है. जल्द ही इस नए रूट पर नई ट्रेन चलाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड के पास भी भेज दिया गया है. स्वीकृति भी लगभग मिल ही गई है.
इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर अपने होम डिस्ट्रिक्ट केवड़िया के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रवाना करेंगे. इस नई ट्रेन के संचालित हो जाने के बाद सैलानियों को गुजरात से काशी तक का सफर और आसान हो जाएगा. बता दें कि नर्मदा नदी के किनारे ही सरदार सरोवर बांध के निकट स्टैचू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया गया है. स्टेचू ऑफ यूनिटी के साथ केवड़िया क्षेत्र को दुनिया के नक्शे पर लाने के लिए तमाम योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही है जिनमें वाराणसी से केवड़िया तक की यह नई ट्रेन संचालित करना भी शामिल है.
नाराज होकर मायके चली गई पत्नी, आने से इनकार किया तो सदमे में पति ने दी जान
इस संबंध में पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि वाराणसी से केवरिया के बीच ट्रेन चलाना तय किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस नई ट्रेन का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. प्रस्ताव है. इसको लेकर आगे की तैयारी पूरी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसी माह के दूसरे सप्ताह तक इस नई ट्रेन के संचालन की समय सारणी जारी कर दी जाएगी.
अन्य खबरें
वाराणसी: शराब के नशे में दो युवकों ने कोर्ट में किया हंगामा, गिरफ्तार
वाराणसी: काशी के एयरपोर्ट पर हाईटेक फायर स्टेशन निर्माण का रास्ता साफ
वाराणसी : चार ग्रहण के साथ विश्व पटल पर भारत की जय जयकार कराएगा नया साल
वाराणसी: नए साल पर मंदिरों में उमड़ी भीड़, लोगों ने मांगी खुशहाली की दुआएं