वाराणसी एयरपोर्ट के पास PNB बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

Smart News Team, Last updated: Wed, 9th Jun 2021, 9:25 PM IST
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्कॉर्पियों सवार बदमाशों ने पीएनबी बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 
वाराणसी एयरपोर्ट के पास PNB बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के बनारस में बाबतपुर एयरपोर्ट के पास स्कॉर्पियों सवार बदमाशों ने पीएनबी बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी मौके से फरार हो गए. वारदात के समय बैंक मैनेजर फूलचंद राम रुपयों से भरा बैग लेकर एक किराय की गाड़ी से कहीं के लिए निकले थे. इस बीच हमलावर जो उनके परिचित बताए जा रहे हैं अपनी गाड़ी से आए और थोड़ी बातचीत के बाद बैंक मैनेजर की गाड़ी में बैठ गए. अपराध को अंजाम देकर आरोपी अपनी स्कॉर्पियो कार से फरार हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बैंक मैनेजर फूलचंद राम जौनपुर के निवासी बताए जा रहे हैं. उनके साथ किराय की गाड़ी लाने वाले ड्राइवर के अनुसार, बैंक मैनेजर ने शाम को उसे गाड़ी लेकर बुलाया था. जब वह पहुंचा तो बैंक मैनेजर ने उससे बाबतपुर चलने को कहा. इस बीच पड़ने वाले कथौली गांव के पास गाड़ी रोकी जहां एक दूसरी गाड़ी से कुछ लोग पहुंचे. मैनेजर के कहने पर वे उनकी गाड़ी में बैठ गए.

यूपी पंचायत चुनाव: खाली पदों के लिए 12 जून के बाद उपचुनाव के लिए होगी वोटिंग

दोनों बदमाश के बैठने के बाद ड्राइवर से गाड़ी का यू टर्न लेने के लिए कहा गया. कुछ देर आगे हमलावरों की स्कॉर्पियों ने बैंक मैनेजर की गाड़ी को ओवरटेक किया और बीच रास्ते पर मैनेजर को गोली दाग दी और पास रखा बैग लूटकर अपनी गाड़ी में फरार हो गए.

लूट के समय बैंक मैनेजर के बैग में कितने रुपये हैं ये साफ नहीं हो पाया है. 25 लाख रुपयों की आशंका जताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें