पुलिस पर झूठे केस में फंसाकर रिश्वत मांगने का आरोप, SSP ने दिए जांच के आदेश

Smart News Team, Last updated: Fri, 12th Feb 2021, 7:46 PM IST
  • वाराणसी में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. युवक को झूठे केस में फंसाने के पूरे मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. एसएसपी ने एसपी क्राइम को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
पुलिस पर आरोप

वाराणसी: झूठे केस में फंसाकर रिश्वत लेने के मामले में पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इतना ही नहीं पूरे मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के आलाअफसरों में हड़कंप मच गया. फिलहाल एसएसपी ने एसपी क्राइम को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

दरअसल मामला लालपुर-पांडेयपुर थाने का है. जब सारंग तालाब इलाके के रहने वाला गौतम राय अपनी बाइक पर एक लड़की को छोड़ने उसके घर जा रहा था. रास्ते में कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और पूछताछ करने लगे. पुलिसकर्मी लड़की के परिजनों को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द कर देती है लेकिन युवक को हिरासत में ले लेती है.

वाराणसी : एक अप्रैल से करा सकेंगे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सीटों का रिजर्वेश

पुलिस पर आरोप है कि जब युवक का बड़ा भाई थाने पहुंचता है तो उसे अपने भाई से मिलने नहीं दिया जाता. इतना ही नहीं पुलिसकर्मी गौतम पर लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में रिश्वत मांगते हैं. 4 हजार की रिश्वत पर मामला तय होता है और गौतम को छोड़ दिया जाता है. इस दौरान पूरी घटना मोबाइल के कैमरे में कैद हो जाती है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच जाता है. मामला एसएसपी तक पहुंचने के बाद पूरे घटनाक्रम की जांच एसपी क्राइम को सौंप दी जाती है.

UP पंचायत चुनाव: बनारस जिला पंचायत अध्यक्ष का पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही वाराणसी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए हाईकोर्ट ने दोहरे हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपी है. मामले में जिन 3 थानों की भूमिका पर सवाल उठे हैं उनमें से एक लालपुर-पांडेयपुर थाना भी है।

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें