PM संसदीय कार्यालय प्रदर्शन करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

Smart News Team, Last updated: Wed, 23rd Dec 2020, 3:14 PM IST
प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इससे पहले सभी नेताओं के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी.
कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर पुलिस

वाराणसी. किसान दिवस पर किसान आंदोलन के समर्थन में प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे कांग्रेसियों को भेलूपुर पुलिस ने गुरुधाम चौराहे से हिरासत में ले लिया. इसके अलावा कुछ लोगों को रामनगर से भी गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान एडीएम सिटी और एसपी सिटी फोर्स के साथ मौजूद रहे.

आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री के कार्यालय पर कांग्रेस नेताओं के धरना प्रदर्शन से पहले पुलिस ने सभी नेताओं के घर के बाहर पहरा लगा दिया और उन्हें घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी.

वाराणसी: अधिवक्ताओं ने कोषागार कार्यालय में घुसकर की नारेबाजी और प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा,महानगर अध्यक्ष मयंक चौबे ,पूर्व प्रदेश सचिव वीरेन्द्र कपूर ,छात्र नेता शुभम सिंह के घर के बाहर पुलिस बल तैनात रहा और इन्हें घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं प्रदान की.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें