वाराणसी में ज्वैलर की दुकान से लाखों के गहने चुराकर बदमाश हुए फरार
- वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में चोरों ने रातों-रात लाखों का माल गायब कर दिया है. जब सुबह मालिक पहुंचा तो पाता है कि उसकी दुकान से कई कीमती सामानों की चोरी हो गई है जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है.
_1603967081222_1603967086275_1605616615472.jpg)
वाराणसी: हम पहले फिल्मों में ही यह सुनते और देखते थे कि चोर दुकान, आदि से ही चोरी कर सकते थे. लेकिन, इस बात को चोरों ने सराफा दुकानदार को लूटकर हकीकत में तफदील कर दिया है. यह दुकान जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के पंचकोशी रोड में देल्हना अष्टभुजा मंदिर के पास स्थित हैं जहां यह वारदात रातों-रात हुई. इस मामले को हल्का थाना क्षेत्र के प्रभारी ने प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है. अब इस केस में पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है.
इस घटना के बारे में दुकानदार को अगले दिन दुकान खोलने पर पता चला, क्योंकि वह रात को तो दुकान बंद करके घर को निकल गया था. फिर जब मालिक ने सुबह 10 बजे दुकान खोलकर देखा, तो पाते है कि उसकी दुकान से लाखों का सामान गायब हो गया. जिसमें उसकी दुकान से 30 ग्राम सोने के गहने, 8 किलो चांदी के गहने ले गए चोरी हो गए हैं. इनके साथ ही उनकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी. उसने बताया कि यह बेहद ही कीमती और महंगे हैं.
व्यापारी नेता ने दीपावली पर रिवाल्वर से की फायरिंग, वीडियो वायरल के बाद अरेस्ट
वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्का प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने दुकान में लगे सीसीटीवी की जांच की. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पीड़ित दुकानदार जैसे ही तहरीरी देगा, वैसे ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा. उन्होंने इसी आशंका को जाहिर करते हुए बताया है कि दुकान के पीछे अरहर के खेत थे और साथ ही दुकान की बाउंड्री प्लास्टर भी नहीं थी. जिससे चोरों को दुकान में घुसने में आसानी हुई और इस वारदात को अंजाम दे डाला.
जर्मन डॉक्टर की धोखे से कराई शादी, केस करने पर जान से मारने की धमकी, लाखों ऐंठे
वाराणसी: लेनदेन में हुआ विवाद तो महिला को मारी गोली, अस्पताल में हालत गंभीर
अन्य खबरें
व्यापारी नेता ने दीपावली पर रिवाल्वर से की फायरिंग, वीडियो वायरल के बाद अरेस्ट
धनतेरस पर चोरों ने घर से लूटे लाखों के जेवरात, आरोपियों की खोज में जुटी पुलिस
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना गिरा चांदी की चमक बढ़ी, सब्जी मंडी थोक रेट
जर्मन डॉक्टर की धोखे से कराई शादी, केस करने पर जान से मारने की धमकी, लाखों ऐंठे