पुलिस आयुक्त के आवास आत्मदाह करने पहुंची दरोगा की पत्नी, पति के खिलाफ करनी है शिकायत

Sumit Rajak, Last updated: Sat, 6th Nov 2021, 12:30 PM IST
  • वाराणसी में पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के आवास पर एक दरोगा की पत्नी शुक्रवार शाम को आत्मदाह के लिए पहुंच गई.ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कैंट थाने को सूचित किया. मौके पर फुलवरिया चौकी प्रभारी पहुंचे. जिसके बाद महिला को तुरंत पकड़ा और समझाते हुए शांत कराया. कैंट थाने पर महिला से पूछताछ की जा रही है. पुलिस आयुक्त से मिलकर प्रार्थना पत्र देने की जिद पर अड़ी रही.
UP Police (File Photo)

 वाराणसी. वाराणसी में पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के आवास पर  एक दरोगा की पत्नी शुक्रवार शाम को आत्मदाह के लिए पहुंच गई.महिला हाथों में ज्वलनशील पदार्थ से भरी बोतल लेकर पहुंची. जिसके बाद महिला को पुलिसकर्मियों ने तुरंत पकड़ा लिया और समझाते हुए शांत कराया. कैंट थाने पर महिला से  पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसके पति को भी बुलाया गया है. महिला ने आरोप लगाया कि पति के खिलाफ कई बार प्रार्थना पत्र दिया है, लेकिन कई बार सुनवाई नहीं हुई.

वायरलेस विभाग में रेडियो ऑपरेटर उप निरीक्षक संदीप कुमार की शादी चन्दौली के बलुआ निवासी रेनू सिंह से हुई . दोनों ने प्रेम विवाह  किया है. महिला ने आरोप लगाया  कि शादी के कुछ साल बाद से दोनों के बीच तल्खियां बढ़ गईं. महिला इसी मामले की शिकायत लेकर पुलिस आयुक्त आवास पर पहुंची गई थी. पुलिस आयुक्त से मुलाकात नहीं होने से महिला ने आत्मदाह की चेतावनी दी तथा साथ ही हंगामा शुरू कर दिया.

राजस्व लेखपाल समेत इन पदों पर भर्ती के लिए UPSSSC जल्द जारी करेगा नोटिफिकेशन

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कैंट थाने में सूचित किया. सूचना मिलते ही मौके पर फुलवरिया चौकी प्रभारी पहुंचा. वहां पर महिला को समझा कर हटाने का प्रयास किया गया,जबकी महिला नहीं मानी. वह पर पुलिस आयुक्त से मिलकर प्रार्थना पत्र देने की जिद पर अड़ी रही. महिला कांस्टेबल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने उसे कैंट थाने ले गये.

महिला रेनू सिंह की डेढ़ दशक पहले  सेक्शन रेडियो हाउस अफसर संदीप कुमार से बलुआ में परीक्षा के दौरान मुलाकात हुई थी. फिर दोनों ने विवाह कर लिया. साथ ही दोनों के दो बच्चे भी हैं. कैंट इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने कहा  कि आत्महत्या करना गलत है.महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत पत्र लेकर पुलिस आयुक्त के निवास पर पहुंची थी, थाने लाकर  महीला से पूछताछ की जा रही है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें