वाराणसी में वर्दी उतरवा देने की धमकी देना सपा नेता को पड़ा मंहगा, पुलिस ने कार को किया सीज

ABHINAV AZAD, Last updated: Sat, 9th Oct 2021, 4:03 PM IST
  • समाजवादी पार्टी के युवा नेता अक्षय राजभर को वर्दी उतरवा देने की धमकी देना मंहगा पड़ गया. फूलपुर पुलिस उसकी कार को सीज कर थाने ले गई. हालांकि देर रात सपा नेता को छोड़ दिया गया.
(प्रतीकात्मक फोटो)

वाराणसी. पुलिस को वर्दी उतरवा देने की धमकी देना समाजवादी पार्टी के एक नेता को महंगा पड़ गया. फूलपुर पुलिस ने सपा नेता की एसयूवी को सीज कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात समाजवादी पार्टी का एक युवा नेता अपनी एसयूवी से चौबेपुर की तरफ से जगदीशपुर की तरफ आ रहा था. उसी वक्त गंगापुर चौराहे पर फूलपुर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी.

मिली जानकारी के मुताबिक, सपा नेता का नाम अक्षय राजभर है. गंगापुर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही फूलपुर पुलिस ने काली फिल्म को उतारने के लिए कहा. लेकिन सपा नेता काली फिल्म को उतारने के बजाय उल्टे पुलिस ने उलझ गया. जिसके बाद पुलिस नेता को थाने ले गई. इस बीच पुलिस ने कार को सीज कर लिया. बताया जा रहा है कि देर रात सपा नेता को छोड़ दिया गया.

अंतिम समय में प्रियंका गांधी की कांग्रेस प्रतिज्ञा रैली का नाम बदलकर किसान न्याय रैली

घटना शुक्रवार रात की है. जब समाजवादी पार्टी के युवा नेता अक्षय राजभर अपनी एसयूवी कार से चौबेपुर की तरफ से जगदीशपुर की तरफ जा रहा था. उसी समय फूलपुर पुलिस गंगापुर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने समाजवादी पार्टी के युवा नेता अक्षय राजभर से काली फिल्म को उतारने के लिए कहा. लेकिन सपा नेता काली फिल्म को उतारने के बजाय पुलिस से उलझ गए और वर्दी उतरवा देने की धमकी देने लगे. जिसके बाद सपा नेता को थाने ले जाया गया. इस दौरान उनकी एसयूवी को सीज कर लिया गया. हालांकि शुक्रवार देर रात सपा नेता को छोड़ दिया गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें