हार्ट के मरीज कांस्टेबल के इलाज के लिए साथी पुलिसकर्मियों ने दिए 3 लाख रुपए
- पुलिसकर्मियों ने हृदय रोगी कॉन्स्टेबल के को दिया 3 लाख रुपए का सहयोग राशि.सिपाही हृदय रोगी है और उनके दिल का एक वाल्व और एक चैम्बर खराब हो चुका है. डॉक्टरों ने तुंरत हृदय ट्रांसप्लांट करने के लिए कहा.
_1610107677078_1610107684659.jpg)
वाराणसी: हृदय की गंभीर बीमारी से जूझ रहे सिपाही के ऑपरेशन के लिए स्थानीय थाने के पुलिस कर्मियों ने तीन लाख रुपये की सहयोग राशि दी. यह कदम थाने के प्रभारी निरीक्षक इंद्रभूषण यादव ने उठाया। उन्होंने सभी चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक, सिपाही व महिला सिपाही के साथ बैठक कर सभी को सहयोग प्रदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सिपाही को होने वाले इलाज में हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि सारनाथ क्षेत्र थाने पर तैनात सिपाही सचिन कुमार गौड़ 2018 बैच से हैं। वह मऊ के मोहम्दाबाद गोहना तहसील के मोहनपुर के निवासी हैं. अचानक कुछ दिन पहले उनकी तबियत खराब हो गई. अस्पताल में चेकअप कराने पर पता चला उनको हृदय की बीमारी है. उनके दिल का एक वाल्व ओर एक चैम्बर खराब हो चुका है. डॉक्टरों ने फौरन ही उनका इलाज शुरू कर दिया और उन्हें जल्द से जल्द हृदय ट्रांसप्लांट करवाने के लिए कहा.
भारतीय डॉक्टरों ने लंदन में लगवाया कोरोना वैक्सीन, दोस्तों को फोन पर दी जानकारी
उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है. उनके इलाज में लगभग आठ लाख 80 हजार रुपए का खर्च लगेगा. इतनी बड़ी राशि को सिपाही सचिन कुमार इकट्ठा नहीं कर सकते थे तो ये बात उनके थाने के प्रभारी निरीक्षक इंद्रभूषण यादव को पता चली. उन्होंने चौकी के सभी प्रभारी, उप निरीक्षक, सिपाही व महिला सिपाहियों के साथ बातचीत कर उन्हे अपने साथी सिपाही सचिन कुमार के इलाज की राशि में योगदान करने के लिए प्रेरित किया.
आगरा के पेठे के स्वाद बढ़ाएगा गंगाजल, कारोबारियों तक पहुंचाने की कवायद शुरू
इस पहल के बाद सब लोगों ने सिपाही सचिन कुमार को तीन लाख रुपए की राशि डोनेट की और आगे होने वाले इलाज के खर्च में भी हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया.
अन्य खबरें
बैंक मैनेजर की समझदारी से रुकी ठगी, 25 लाख रूपए की लॉटरी का दिया था लालच
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी फिसली, क्या है आज का मंडी भाव
वाराणसी: मडुवाडीह थानाध्यक्ष हुए लाइन हाजिर, वहीं SP ग्रामीण का हुआ तबादला
काम पर जा रहे बाइक सवार सिविल इंजीनयर को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत, ड्राइवर अरेस्ट